उदयवीर सिंह ढिल्लों ने रविंद्रा एनक्लेव में लगाया कॉरोना वैक्सीनेशन कैंप
चेतावनी : रॉक गार्डन से निकाले गए आउट सोर्स्ड
सफाई कर्मचारियों को काम पर वापिस नही रखा गया तो आंदोलन में आयगी भारी तेजी
पंजाब जिम वेलफेयर सोसाइटी ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री एस. बलबीर सिंह सिद्धू को चंडीगढ़ में एक ज्ञापन दिया
समाज सेविका ममता डोगरा ने पहला टीकाकरण करवाया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
समाज सेविका ममता डोगरा डड्डूमाजरा की डिस्पेंसरी में अपना पंजीकरण
करवा कर डॉक्टर श्वेतांबरी की मौजूदगी में कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा
कोरोना के कहर से कराहते देश में वैक्सीन ही बचाव की सबसे बड़ी उम्मीद है। कोविड- 19
की वैक्सीन भी शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ने की
ताकत पैदा करती है और 100% सुरक्षित है। ऐसे में टीका लगवाने
के बाद भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तय निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए व
मास्क लगाए, बार-बार हाथ धोते रहे, सुरक्षित
दूरी बनाए, खांसने-छींकने के दौरान एहतियात बरते।
सुंदरलाल बहुगुणा को याद करते हुए स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों ने किया पौधारोपण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-43, स्वतंत्रता सेनानी
कॉम्प्लेक्स में पौधा रोपण के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों ने भी
भाग लिया। इस अवसर पर आचार्यकुल संस्था के अध्यक्ष के. के. शारदा ने भारत के महान
पर्यावरण चिंतक सुंदरलाल बहुगुणा जी को याद करते हुए सभी से उनका अनुसरण करने का
आग्रह किया। इस अवसर पर आचार्यकुल की सहसचिव प्रज्ञा शारदा, मुक्तेश्वर
जोशी, बिमला मेहरा, अरुण शर्मा,
रमा, राधा कृष्ण, पुरषोत्तम,
शीश पाल, दर्शना, लवली
शर्मा, दर्शन सिंह, सुखचैन सिंह तथा
अन्य सदस्यों ने भाग लिया।