Wednesday 28 November 2018

NT24 News : बच्चों के मनपसंद मोटू और पतलू चंडीगढ़ पहुंचे - निकलोडियन किड्स च्वाईस.......


बच्चों के मनपसंद मोटू और पतलू चंडीगढ़ पहुंचे - निकलोडियन किड्स च्वाईस अवार्ड्स 2018 में बच्चों से अपने पसंदीदा सितारों को वोट करने के लिए कहा
वोट करो हक से और अपनी पसंदीदा सेलिब्रिटी को जिताओ !
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
 साल के सबसे ज्यादा प्रतीक्षित अवार्ड्स -निकलोडियन किड्स च्वाईस अवार्ड्स 2018 पहले से ज्यादा भव्य रूप में वापस आ गए हैं । ये पुरस्कार 13 दिसंबर, 2018 को मुंबई में वितरित किए जाएंगे । किड्स च्वाईस अवार्ड्स भारत का एकमात्र अवार्ड शो हैजिसमें बच्चों को हर श्रेणी में अपनी पसंद चुनने का मौका मिलता है । बच्चों के मनपसंद मोटू और पतलू चंडीगढ में सेक्टर 18 के द न्यू पब्लिक स्कूल और एलांते के हैम्लेय में पहुंचे और बच्चों को सक्रियता से वोट करके मनोरंजन में सर्वश्रेष्ठ चुनने के लिए प्रोत्साहित किया । बच्चों ने अपने मनपसंद मोटू और पतलू के साथ खूब मज़ा किया और गेम्स भी खेले । बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ ज़ाहिर हो रही थी और उनके पसंदीदा मोटू पतलू की जोड़ी ने बच्चों में और उत्साह भर दिया । बच्चों को हर श्रेणी में अपनी पसंद को वोट करने का मौका मिलेगाहर श्रेणी में चार नॉमिनी होंगे । इस साल वोटिंग 13 श्रेणियों में होगीजिनमें पसंदीदा अभिनेतापसंदीदा अभिनेत्रीपसंदीदा मूवीपसंदीदा गानापसंदीदा मोबाईल गेम आदि शामिल हैं । यह वोटिंग www.voot.com और वूट ऐप पर होगी । वोटिंग की लाईंस खुली हैं और आप अपने पसंदीदा सितारों के लिए वूट ऐप पर वोटिंग कर सकते हैं या फिर www.voot.com पर विज़िट कर सकते हैं । किड्स च्वाईस अवार्ड्स 2018 में बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठवरुण धवनआलिया भट्टसोनाक्षी सिन्हा और कार्तिक आर्यन बच्चों के पसंदीदा निकटूंस के साथ मंच का समां बांध देंगे । तो निकलोडियन किड्स च्वाईस अवार्ड्स 2018 में हाई डेसिबल मनोरंजन देखने के लिए तैयार हो जाईये ।



NT24 News : LECTURE ON “ FORENSIC SCIENCE: BALLISTICS AND FIRE ARMS ” AT PU


LECTURE ON “ FORENSIC SCIENCE: BALLISTICS AND FIRE ARMS ” AT PU
 National Tele24 News
Chandigarh
A Special lecture on “Forensic Science: Ballistics and Fire Arms” in Centre for Police Administration, Panjab University has been conducted for the students and scholars. Dr. L.S. Rana was the key speaker of the day.  Dr. Rana enlightened the students with his theoretical and practical knowledge on ballistics and fire arms.  He also demonstrated the procedures and various methods of investigation of Ballistics and fire Arms Cases. According to Dr. Kuldeep Singh, Chairperson Police Administration, this kind of lecture is an important aspect of police procedure and the knowledge of these aspects is essential for the students of police administration. 60 students and faculty members of Police Administration have participated in the lecture.

NT24 News : IBRO Participants learn “How to Manage Pain?” at UIPS...........


IBRO Participants learn “ How to Manage Pain? ” at UIPS
National Tele24 News
Chandigarh
Professor Fusao Kato, Member of the Science Council of Japan, former Vice-President and current Board Member of the Physiological Society of Japan, Board Member of the Japanese Society of Pharmacology, Japanese Association for Study of Pain and Japanese Society of Neurodegenerative Research delivered his lecture on “Energetic interaction at synapses between neurons and glial cells”. He started the day with a talk on the emotional basis of pain. He discussed the changes in different regions of the brain during pain experience and how these pain associated sensory input build the emotional (unpleasant or fear) memory of pain. In his talk, he also addressed the physiological meaning and significance of chronic pain induced negative emotion in humans. Dr Sanjay Khanna, a PU alumnus from Department of Physiology, National University of Singapore (NUS), Singapore focused on acute pain have led to an accumulation of knowledge related to anatomy, physiology and pharmacology of pain pathways.  Acute pain is also well managed clinically.  However, the treatment of chronic pain is as yet an unmet need.  Chronic pain is not only aversive, it is also marked by altered perception and includes changes in sensitivity to peripheral stimulation.  An often under-appreciated effect of chronic pain is that the ‘brain health’ is negatively affected.  The changes in CNS include macroscopic and microscopic alteration in structure, changed neural transmission, and modification in neurogenesis. Interestingly, many of these alterations are observed in a network of limbic and cortical structures that are traditionally associated with reward, defensive behaviors, and learning and memory.  Indeed, chronic pain is co-morbid with changes in lifestyle related to affect, mood and learning and memory.  In this presentation he I explored neural changes in limbic regions, especially septo-hippocampus that interface between peripheral injury and chronic pain.

NT24 News : संजय टंडन ने सिद्ध बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा को दिखाई हरी झंडी .....

संजय टंडन ने सिद्ध बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शोभारंभ किया
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
श्री वधावन जागरण मंडल द्वारा आज चंडीगढ़ में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा निकाली गई जिसे चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन ने सैक्टर 22  डी के त्रिवेणी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह शोभा यात्रा सैक्टर  22,  21,  20,  30, 29, 28, 27, 19, 18, 17, 16, 15, 24, 23, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 31, 32, 33 से होते हुए सैक्टर 34 के मेला ग्राउंड में समाप्त हुई । भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक रविंद्र पठानीया ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा को रवाना करने से पहले संजय टंडन ने त्रिवेणी मंदिर में दीप प्रज्वलन और आरती की । उन्होंने यह भी बताया कि सेक्टर  34 के मे लाग्राउंड में ही 2 दिसंबर को श्री बाबा बालक नाथ का विशालमेला जोगीदाका आयोजन किया जाएगा । शोभा यात्रा के शुभारंभ के समय स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. दिवान, पी.जी.आई के निदेशक डा. जगतराम, पार्षद रविकांत शर्मा,  शक्ती देव शाली, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा मौजूद रहे ।

NT24 News : संजय टंडन ने अटल बिहारी वाजपयी अंडर-15 क्रिकेट ट्राफ़ी वितरित की........

संजय टंडन ने अटल बिहारी वाजपयी अंडर-15 क्रिकेट ट्राफ़ी वितरित की
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन ने पंचकुला के ताऊदेवीलाल स्टेडियम में आयोजित भारतरत्नअटल बिहारी वाजपेयी अंडर-15 क्रिकेट ट्राफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले में जीत दर्ज करने वाली पुरुष वर्ग में भारतीय टीम व महिला वर्ग में बांग्ला देश की टीम को वितरित की । इस मौक़े पर उनके साथ चंडीगढ़ के वरिष्ठ उप  महापौर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों और पार्षद राजे शकालीया मौजूद रहे ।


NT24News : 3rd Free Mega Health Check Up Camp at Sector-15

3rd Free Mega Health Check Up Camp at Sector-15
National Tele24 News
Chandigarh
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore along with other taking a round after inaugurating “3rd Free Mega Health Check Up Camp” at Community Centre, Sector-15, Chandigarh on Sunday

NT24 News : कैम्प लगाकर भरे गए लगभग 1000 लोगों के फॉर्म.......


तिवारी ने कैम्प लगाकर मकान मिलने से रह गए लगभग 1000 लोगों के फॉर्म भरे
भाजपा ने चण्डीगढ़ के झुग्गी-झोपडी वालों के लिए कुछ नहीं किया : शशिशंकर तिवारी
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
कॉलोनी नं. 4 में आज नगर कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने एक कैम्प लगाकर मकान मिलने से रह गए लगभग 1000 लोगों के फॉर्म भरे। उन्होंने भाजपा व चण्डीगढ़ प्रशासन पर बरसते हुए कहा कि मलोया में करीब 5000 मकान कांग्रेस के समय से बनकर तैयार हैं परन्तु राजनितिक फायदे व श्रेय लेने के चक्कर में प्रधानमंत्री के आने का इन्तजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनको गरीब जनता की ओर ध्यान देने से ज्यादा अपनी राजनीति चमकाने की पड़ी है व चुनाव का इन्तजार किया जा रहा है। तिवारी ने बताया कि कॉलोनी नं. 4 के जिन लगभग 1000  लोगो के फॉर्म भरे गए हैं उनकी ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसमें इनका पुनर्वास करने की फ़रियाद की गयी है। इसके अलावा ये भी मांग की गई है कि 2018 तक जिन लोगों के पास वोटर कार्ड व आधार कार्ड हैं उन सभी को पक्के मकान दिए जाएँ । तिवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय भाजपा ने चण्डीगढ़ झुग्गी-झोपडी वालों के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने झुग्गी-झोपडी वालों का वर्ष 2006 तक बायोमेट्रिक सर्वे कराया था भाजपा ने उसके बाद इनकी कोई सुध नहीं ली। तिवारी ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है और सत्ता में आते ही पहले इनकी तरफ ही ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित मुख्य नेताओं में जिलाध्यक्ष अजय जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश छाबड़ा, यादविंदर मेहता, विजय यादव, विनय मिश्रा, अजय शर्मा, मंजीत कुमार पिंटू, रोहित यादव टिनी, सरोज कुमार झा, बबली मिश्रा, अरुण सिंह, दिनेश यादव, उमेश यादव, धर्मराज शुक्ल, झूरी यादव, साधू, जनार्दन उपाध्याय, वंश गोपाल पण्डे, डॉ. अनीस अहमद, अरुण कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार पीके व जितेंदर कुमार आदि शामिल थे।  


NT24 News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “ मन की बात ” को रखा जनता के बीच..............

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “ मन की बात ” को रखा जनता के बीच
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “ मन की बात ” को जनता के बीच पहुँचाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर एल ई डी, टीवी और रेडियो को लगाया गया और कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने विशेष रूप से इसमें भाग लिया | कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया विभाग के इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने बताया कि आज जिला नंबर 2 के सेक्टर 38 में विशाल जनसमूह ने और जिला नंबर 4 के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्तायों और स्थानीय लोगों ने इसमें भाग लिया | कार्यक्रमकाआयोजन जिला नंबर 2 के जिला अध्यक्ष रवि कान्त शर्मा और समूची जिला इकाई और जिला नंबर 4 में जिला अध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली और उनकी समूची जिला और मंडल स्तर की टीम ने किया | गौरतलब है कि उपस्थित सभी लोगों ने “ मन की बात ” कार्यक्रम को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना और कार्यक्रम के अंत में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेतायों और केंद्र सरकार में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व की कोशलता का लोहा सभी देशों ने माना है | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश विकास की ओर अग्रसर है | समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है | पिछली सरकारों के दौरान गरीब वर्ग के लोग कभी बैंक की और मुह नहीं कर सकतेथे आज वो गर्व के साथ जाकर बैंक की सेवाओं का प्रयोग कर पा रहे हैं | आज अमीर-गरीब, जात-पात, धर्म आदि का भेद न करके मानव कल्याण के लिए योजनाओं को शुरू किया जा रहा है | इतने कम समय में मोदी सरकार ने जो किया वो आज तक कभी नहीं हुआ | इसलिए हम सभी को केंद्र सरकार द्वारा शुरू गयी योजनायों के प्रति सभी को जागरूक करना चाहिए और वर्ष 2019 में फिर से मोदी सरकार के समर्थन के लिए उनसे आग्रह करना चाहिए | कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी,प्रदेश महामंत्री प्रेम कौशिक,पूर्व मेयर व मनोनीत पार्षद कमला शर्मा, पार्षद व पूर्व मेयर अरुण सूद, राजेश कालिया,नेहाअरोड़ा, महिला मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षद सुनीता धवन,सतीश कैंथ, सुरिंदर सिंह,जिला नंबर 3 अध्यक्ष देवी सिंह, मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर पाल, राहुल दिवेदी संजीव ग्रोवर सतपाल सेठी, संजीव वर्मा, स्वराज उपाध्याय, योग राज, सिमरनजीत कौर, अवि भसीन, आदि भी उपस्थित थे |

NT24 News : OFFICERS WITNESSING THE BOOLLYWOOD MUSICAL NITE.............

OFFICERS WITNESSING THE BOOLLYWOOD MUSICAL NITE
National Tele24 News
Chandigarh
UT Finance Secretary, Shri Ajoy Kumar Sinha along with senior officers witnessing the Boollywood Musical Nite by Richa Sharma on the concluding day of Chandigarh Carnival-2018 at Leisure Valley, Sector-10, Chandigarh on Sunday, November 25, 2018.

NT24 News : Administration celebrate Constitution Day

Administration celebrate Constitution Day
National Tele24 News
Chandigarh
To mark the celebrations of Constitution Day, Smt. Nilambari Jagadale, SSP, Chandigarh read out the Preamble of India to the employees/staff of U.T Secretariat in the presence of Sh. Parimal Rai, IAS, Adviser to the Administrator, and other senior officers of Chandigarh Administration at UT Secretariat Sector 9 Chandigarh on 26.11.18

NT24 News : CONSTITUTION DAY CELEBRATED AT GGSCW-26 ON NOVEMBER 26, 2018

CONSTITUTION DAY CELEBRATED AT GGSCW-26 ON NOVEMBER 26, 2018
National Tele24 News
Chandigarh
Constitution Day was celebrated in Guru Gobind Singh College for Women, Sector 26, Chandigarh, on  November 26, 2018. A special talk was organized on the occasion and was delivered by Mrs. Prabhjot Kaur, Head, Department of Political Science of the college. The students were enlightened about the Constitution of India, a truly unique document. An essay writing competition was also held where more than 30 students participated with full enthusiasm and zeal. It was followed by an open house quiz, to acquaint students with the Indian Constitution and its salient features. Vice Principal of the college, Mrs. Harpreet Kaur, in her address, threw light on the significance of celebrating Constitution Day.


NT24 News : ENGINEERING STUDENTS OF ARYANS MADE A BENCH AND MINI GREEN HOUSE WITH WASTE PLASTIC BOTTLES


ENGINEERING STUDENTS OF ARYANS MADE A BENCH AND MINI GREEN HOUSE WITH WASTE PLASTIC BOTTLES
National Tele24 News
Mohali
On the pattern of the creator of Rock Garden, Chandigarh, Late Sh. Nek Chand, the Civil Engineering students of Aryans College of Engineering, Rajpura, Near Chandigarh have also made few useful things with the waste plastic bottles at its Campus. Giving more information about the products, Ms. Rajdeep Kaur, HoD, Civil Dept said that students have made a sitting bench with waste plastic bottles on which 4-5 persons can sit comfortably. B.Tech Final year Students of Civil Engineering dept namely Nitesh Kumar, Bablu Chowdhary, Faizan, Oman Khan, Sonu Kumar, Ishfaq etc with the motto of making the Campus Plastic-free have taken this small initiative to reuse the waste plastic bottles for making this useful product. Not only this, these students with the help of Agriculture students under the leadership of Mr. Dheeraj, HoD Agriculture Dept have also made a mini Green House plant with the help of waste bottles to shield plantlets from excess cold or heat and unwanted pests for their own in-house crops. Apart from around 1800 bottles, Cement, Sand, bamboo etc of around Rs 1200/- has also been spent on these products. Prof B.S Sidhu, Director, Aryans Group said that in this era of innovations costly commodities are not necessarily required to bring some change in the society but we can also reuse and tailor the waste things to get the desired products. With this we can also make the surrounding & environment plastic and pollution free.


NT24 News : 20 देशों की महिला कबड्डी खिलाड़ी दिखाएंगी अपना जौहर.......


20 देशों की महिला कबड्डी खिलाड़ी दिखाएंगी अपना जौहर
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
विनय कुमार
आई.पी.एल की तर्ज पर अब महिला कबड्डी खेल मुकाबले भी होंगे । इन मुकाबलों का आयोजन भारतीय कबड्डी संघ व विश्व कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में 21 फरवरी 2019 से हरियाणा के जींद जिला के गांव निडानी में 6 दिन तक चलेगा । यह निर्णय चंडीगढ़ में भारतीय कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक पूर्व डीजीपी डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में लिया गया । बैठक में विश्व कबड्डी संघ के अध्यक्ष दोर्जी लामा, भारतीय कबड्डी संघ के प्रधान सुरेन्द्र पहल, चंडीगढ़ ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व पटियाला नगर निगम के मेयर अमेन्द्र सिंह बजाज, चंडीगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव महासिंह, एनआरआई कमलजीत सिंह यूके, रविन्द्र जस्सल आस्टे्रलिया, सुखदर्शन सिंह चहल, हरजेन्द्र सिंह बिलोंगि, मक्खन सिंह कैनेडा, दलबीर सिंह इंग्लैंड, चमकौर सिंह यूके, लीग की आयोजन समिति के सदस्य व हरियाणा के मुख्यमंत्री के भाई चरणजीत सिंह खट्टर, लिबर्टी ग्रुप के डारेक्टर आशीष मित्तल, अजमेर सिंह, डॉ. रवि विमल, समाजसेवी हवासिंह छोकर, एसपीएक्स ग्रुप के डारेक्टर प्रवीण यादव, रघबीर सिंह, देवेन्द्र सिंह कोहली, निर्मल जीत सिंह, संजीव सुखपुरिया, गुरमेल सिंह दड़बा, करणसिंह, अनीता शर्मा, कबड्डी संघ मीडिया बोर्ड के चेयरमैन आनन्द लाठर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । भारतीय कबड्डी संघ के महासचिव रोहतास सिंह नांदल ने बताया की 21 फरवरी से चौधरी भरतसिंह मैमोरियल खेल स्कुल निडानी (जींद) में आयोजित सुपर लीग में लगभग 20 देशों से महिला खिलाड़ी पहुंच कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी । बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक ने कहा की सुपर लीग का मुख्य उद्देशय महिला खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन देने का है । 


NT24 News : दिसंबर महीने में घोड़ी या डोली चढ़ने को मिलेंगे मात्र दो ही दिन..............


दिसंबर महीने में घोड़ी या डोली चढ़ने को 
मिलेंगे मात्र दो ही दिन... ओर अधिक जाने ज्योतिष मदन गुप्ता सपाटू से 
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
विनय कुमार
जो लोग विवाह ज्योतिषीय मुहूर्तों का अनुसरण कर विवाह करने में विशवास रखते हैं , उनके लिए घोड़ी या डोली चढ़ने के दिसंबर महीने में मात्र दो दिन ही मिलेंगे । यदि इससे चूक गए तो 2019 के 15 जनवरी तक उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्योंकि दिसंबर में केवल 12 और 13 तारीख को ही शुभ मुहूर्त हैं। इसका कारण है कि विवाह मुहूर्त विचार में गुरु तथा शुक्र्र , दो ग्रहों का आकाश मंडल में अच्छी स्थिति में होना आवश्यक है। गुरु 10 नवंबर को अस्त होे गया था और 7 दिसंबर को  को पूर्व में उदित होगा। परंतु विवाह मुहूर्तों में अन्य कई योग भी शुभ होने आवश्यक है, जिसके कारण  12 और 13 दिसंबर को ही शुभ विवाह मुहूर्त बनते हैं । यदि आप को विवाह करना बहुत आवश्यक है तो किसी रविवार को अभिजीत मुहूर्त जो लगभग  दिसंबर व जनवरी में दोपहर 11 बजकर 40 मिनट से लेकर 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा, इस मध्य कर सकते हैं। इस अवधि में किया गया कोई भी आवश्यक कार्य सफल होता है विशेषतः जब रविवार को किया जाए। इसी लिए हमारे कई समुदायों में रविवार को ठीक मध्यान्ह पर लावें फेरे लेने की प्रथा चली आ रही है । 16 दिसंबर से पौष मास लग जाएगा जिसमें विवाह अशुभ माने गए हैं। लोहड़ी व 14 जनवरी ,2019 को मकर संक्राति से शुभ कार्य आरंभ होंगे ।        पौष मास में विवाह या उससे संबंधित कार्य नहीं किए जाने चाहिएऎसा निर्देश धर्म शास्त्र के किसी भी ग्रंथ में नहीं है इसीलिए
लगभग सभी पंचांगों में पौष महीने के विवाह मुहूर्त छापेजाते हैंधर्म सिंधु ग्रंथ के अनुसार मकर राशि में सूर्य होने पर पौष मास 
विवाह के लिए ग्राह्य माना जाता है इस मास में 14 तारीख को मकर संक्र्रांति पर्व आता है मकर संक्र्रांति के आसपासके समय 
अयन परिवर्तन होता है इसलिए श्राद्ध तथा पिंडदान आदि पितृकर्म इस महीने में विशेष रूप से होते हैं परंतु इस कारण विवाह निषेधहोने का कोई उल्लेख नहीं मिलता लेकिन देखादेखी लोग पौष मास में वधूवर संशोधन कार्यविवाह निश्चितसगाई या विवाह
करना तो दूर विवाह विषयक बात भी नहीं करते ।  
मदन गुप्ता सपाटू मोबाइल न. - 098156 19620

NT24 News : Governor of Punjab joining the adventurous group of riders.....

Governor of Punjab joining the adventurous group of riders
National Tele24 News
Chandigarh
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chd, Shri V.P. Singh Badnore joining the adventurous group of riders at the flag off a Cyclothon to commemorate the 100th Anniversary of Jallianwala Bagh Massacre organized by Bhavan Vidyalya, Chandigarh at Punjab Raj Bhawan, Chandigarh 

NT24 News : International Neuroscience School Kicked off at UIPS, Panjab University....

International Neuroscience School Kicked off at UIPS, Panjab University
National Tele24 News
Chandigarh
IBRO/APRC Chandigarh Neuroscience School, a very First International Event to celebrate Platinum Jubilee Year of University Institute of Pharmaceutical Sciences, fully funded by International Brain Research Organization (IBRO) was inaugurated by Professor Anil D Sahasrabudhe, Chairman, All India Council for Technical Education(AICTE), New Delhi at Panjab University, Chandigarh. Professor Anil D Sahasrabudhe, stressed on fostering Quality Education and Research in Indian institutions and urged to sensitize young generation with strong ethics in both personal and professional life. He explained the neuroscience in very unique and innovative manner. Dr Sahasrabudhe released a logo specifically designed to commemorate Platinum Jubilee celebrations of UIPS and an abstract book of IBRO School was also release by the dignitaries. Dr Fusao Kato, Japan and Dr Anthony J. Hannan, Australia will be the “Guests of Honor”. The School is organized under the esteemed patronage of Professor S K Kulkarni, Former DUI, Panjab University, Professor Karamjeet Singh, Registrar, Professor Kanwaljit Chopra, Chairperson, UIPS and Professor Anil Kumar, UIPS, Panjab University,Chandigarh. Organizing Secretary, Dr Anurag Kuhad, Program Coordinator DST Inspire & Assistant Professor of Pharmacology, University Institute of Pharmaceutical Sciences informed that out of 150 applications from Asia-Pacific region, we have selected eighty five participants (ten International participants from five countries and sixty five National participants from fourteen states and Union territories of India) including Master’s, PhDs, Post-Doc and few faculty members to attend and present their research work at this international neuroscience venture. This School will provide an excellent platform to facilitate scientific interactions among International as well National junior and senior neuroscientists and will foster future neuroscience research collaborations. Dr Ashwani Kumar, Dr Neelima Dhingra, Dr Jai Malik and Dr Sangeeta P Sah organized various activities during the school. Professor V R Sinha, Professor O P Katare, Professor B S Bhoop, Professor Indu Pal Kaur, Professor Ranju Bansal, Professor Poonam Piplani, Dr Vandita Kakkar and Dr Amita Sarwal were present during the function.IBRO School is funded by IBRO finance committee, USA. In addition, IBRO/APRC Chandigarh Neuroscience School received whole hearted appreciation and financial support from Panjab University, Medical Council of India (MCI), Council for Scientific & Industrial Research (CSIR) and National Academy of Medical Sciences (NAMS), New Delhi.