चार पेटेंट हासिल कर चुके चंडीगढ़ के इंजीनियर डॉ.
हरजिंदर सिंह चीमा को मिला इनोवेशन एक्सीलेंस अवार्ड
विनय कुमार
चंडीगढ़
डॉ. हरजिंदर सिंह चीमा को हाल ही में स्किल इंडिया बिजनेस अवार्ड्स में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव कंपनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हाइड्रोजन ईंधन के ऑनसाइट उत्पादन द्वारा स्थायी ऊर्जा समाधान. बॉयलर वेसल में पानी भरने की विशेष कार्यप्रणाली,;पोर्टेबल मल्टी टियर वाहन पार्किंग सिस्टम ; डिस्टिलरी अपशिष्ट के निपटान के लिए एक नवीन बॉयलर ; फ़्लू गैस में प्रदूषणकारी उत्सर्जन से निपटने के लिए एक उपकरण का डिज़ाइन, मृत शरीर के संस्कार के लिये नोबेल कार्ट का आविष्कार , चीमा के पेटेंट की लिस्ट में शामिल रहे हैं और सिलसिला जारी है ।
No comments:
Post a Comment