"एजुकेशन फॉर हेल्थ एंड हाइजीन" सेमिनार का हुआ आयोजन
हेल्थ एंड हाइजीन से बनती है, हेल्थी वूमेन : हरमिंदर बत्रा
चंडीगढ़, राखी: मुकट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट और
कार्मल कॉन्वेंट चंडीगढ़ की सिस्टर्स द्वारा चंडीगढ़ स्थित तोगा चर्च में वूमेंस
डे मनाया गया और हरमिंदर बत्रा ने महिलाओं के लिए
"एजुकेशन फॉर हेल्थ एंड हाइजीन" सेमिनार आयोजित किया। इस मौके पर
सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया वहीं मुकट हॉस्पिटल का स्टाफ और कार्मेल कॉन्वेंट की
सिस्टर एवं चर्च के फादर मौजूद रहे। इस सेमिनार में मुकुट हॉस्पिटल की आई.सी.एन
प्रभलीन ने शारीरिक शिक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया उन्होंने बताया कि
महिलाओं व लड़कियों में कई प्रकार की कमज़ोरी पाई जाती हैं इसके लिए महिलाओं को
अपने सही खानपान का ध्यान रखना चाहिए और पौष्टिक भोजन करना चाहिए जैसे खाने में
ज्यादा से ज्यादा हरी सब्ज़ियां, दालें,कैल्शियम, प्रोटीन,आयरन जैसी
चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही उन्होंने शरीर में होने वाले कई प्रकार के
इन्फेक्शन और उनसे बचाव के प्रति जागरूक किया क्योंकि महिलाओं में पीरियड्स के
दौरान ठीक से साफ सफाई न रखने की वजह से उनमें कई तरह के यौन संबंधी रोग, इन्फेक्शन व कैंसर पाए जाते हैं। इसके प्रति उन्हें जागरूक किया गया किस
तरह से अपने निजी अंग की साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं के शरीर में
पाई जाने कुछ कमियां और आमतौर पर महिलाओं
में पीरियड्स के दौरान शरीर में होने वाली कुछ कमियों को पूरा कर सके जैसे आयरन,
कैल्शियम, मल्टी विटामिन्स और हाईजिन मेंटेंन
के लिए किट वितरित की और आए हुए सभी महिलाओं के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया ।
No comments:
Post a Comment