Tuesday 10 January 2023

NT24 News Link : इस्टेट ऑफिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए आभार जताया..

इस्टेट ऑफिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए आभार जताया प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स ऐसोसिएशन ने

ऐसोसिएशन ने एईओ की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल का विशेष तौर पर धन्यवाद किया

यशपाल गर्ग व एईओ'ज़ से मिले ऐसोसिएशन के पदाधिकारी  

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

इस्टेट ऑफिस की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधारों को लेकर प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स ऐसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने हर्ष व्यक्त किया है और ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गुप्ता की अगुआई में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी-कम-इस्टेट ऑफिसर यशपाल गर्ग एवं एईओ 1, 2 3 क्रमश: सौरभ अरोड़ा, संयम गर्ग व राजीव तिवारी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। ऐसोसिएशन ने कुछ दिन पूर्व यशपाल गर्ग से सब रजिस्ट्रार ऑफिस में कैशलेस ट्रांजेक्शन्स की मांग की थी जो पूरी हो गई है। इसके लिए भी ऐसोसिएशन ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया है। इसके अलावा ऐसोसिएशन ने एईओ की संख्या एक से बढ़ा कर तीन करने के लिए प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया है। ऐसोसिएशन ने सलाहकार से मिलकर एईओ की संख्या बढ़ाने की मांग की थी ताकि एस्टेट ऑफिस का काम सुचारू ढंग से हो सके।   प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन तिरलोचन सिंह बिट्टू, महासचिव जितेंद्र सिंह, चीफ लीगल एडवाइज़र सुभाष शर्मा, चीफ एडवाइज़र सुनील कुमार,वित्त सचिव मनप्रीत सिंह व विक्रम चोपड़ा आदि शामिल रहे।     

 

No comments: