एलआईसी, चण्डीगढ़ ने स्पाइनल सेंटर को दिया सवा करोड़ का मेडिकल इक्विपमेंट
यह योगदान रीजनल स्पाइनल इंजरीज सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं को और
मजबूत करेगा : डॉ. राज बहादुर
चण्डीगढ़, राखी मेहरा: एलआईसी ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए की कीमत का डीएक्सा स्कैन (बोन
मिनरल डेंसिटी टेस्टके लिए) और एंडोस्कोपी/लैप्रोस्कोपी सेट रीजनल स्पाइनल इंजरीज
सेंटर, मोहाली को दान किए हैं। ये पुण्य कार्य अत्याधुनिक
मेडिकल इक्विपमेंट्स एलआईसी ऑफ़ इंडिया की गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा किया गया।
इन उपकरणों से ऑस्टियोपोरोसिस की जल्द पहचान और किडनी, प्रोस्टेट
और अन्य यूरोलॉजिकल समस्याओं का आधुनिक इलाज संभव होगा। इन उपकरणों का उद्घाटन एलआईसी ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सतपाल
भानू ने किया। इस मौके पर रीजनल स्पाइनल इंजरीज सेंटर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ.
राज बहादुर ने चीफ गेस्ट का स्वागत किया। साथ ही सोनम छिवांग, सीनियर डिविजनल मैनेजर, एलआईसी, चंडीगढ़ डिविजन भी मौजूद रहे। इवेंट में प्रकाश चौहान (मार्केटिंग मैनेजर),
पदम सिंह, शशि कांत, कमल
बत्रा और मनोज चावला भी शामिल हुए। डॉ. राज बहादुर ने बताया कि यह योगदान
स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेगा ।

No comments:
Post a Comment