Saturday, 6 December 2025

NT24 News Link: ‘ज्ञानोत्सव’ एग्जीबिशन का किया आयोजन.

 आशियाना पब्लिक स्कूल में ‘ज्ञानोत्सव’ एग्जीबिशन का किया आयोजन

छात्रों ने पेश किए अपनी प्रतिभा के 250 मॉडल्स

चंडीगढ़, राखी : सेक्टर-46 ए  आशियाना पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय “ज्ञानोत्सव : एग्ज़िबिशन "ए फ़ेस्टिवल ऑफ़ लर्निंग इन एक्शन” का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक छात्र द्वारा प्रस्तुत ‘ हनुमान चालीसा ’ की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। दो दिन तक चले इस आयोजन में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स और आर्ट इंस्टॉलेशन के ज़रिये रचनात्मकता और जिज्ञासा का शानदार परिचय दिया। कार्यक्रम में इंटरैक्टिव साइंस मॉडल्स, स्पाइरल थ्योरी ऑफ 12 ज्योतिर्लिंग, टेक-मोशन प्लेग्राउंड, फ्यूचरिस्टिक जंक्शन (सोलर सिटीज़, स्मार्ट विलेजेज़),साथ ही गणित में बनाए गए अद्भुत 3D आर्ट इंस्टॉलेशन - मीनाक्षी टेंपल, कोणार्क सन टेंपल, प्राचीन भारत की आध्यात्मिकता, ज्यामिति और खगोल विज्ञान पर आधारित प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहीं। इतिहास विषय में इंडस वैली, भारत की लीजेंडरी विरासत और देश की ऐतिहासिक उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। भाषाओं के सेक्शन—इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी व फ़्रेंच में विशेष थीम आधारित मॉडल, ‘ग्रामर गैलेक्सी’, ‘लिटरेरी लेगेसी’, ‘हिंदोत्सव’, ‘विरसा पंजाब दा’ और फ़्रांस के प्रसिद्ध 3D मॉडल्स ने भी दर्शकों को खूब आकर्षित किया। इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण रहा कक्षा 9 के दो छात्रों द्वारा बनाया गया एआई बेस्ड रोबोट, जो गणित के सवाल हल करता है। स्कूल प्रशासन के अनुसार, जनवरी तक छात्रों के लिए रोबोटिक्स लैब भी स्थापित कर दी जाएगी। जूनियर विंग में जंगल जॉयलैंड, सी वर्ल्ड, कलर्स ऑफ नेचर, स्पेस एक्सप्लोरेशन जैसे थीम पर बने लाइफ-साइज़ मॉडल्स बेहद सराहे गए। कुल मिलाकर इस दौरान 250 से अधिक मॉडल्स व डिस्प्ले दर्शकों के लिए प्रस्तुत किए गए। केवल प्रदर्शनी ही नहीं, यह छात्रों के सीखने की प्रक्रिया का अनुभव भी रहा, जिसके माध्यम से बच्चों ने प्रेज़ेंटेशन स्किल, विषय की समझ और आत्मविश्वास को और मजबूत किया। पहले दिन की सफलता ने विद्यार्थियों की उत्सुकता, अभिभावकों के उत्साह और स्टाफ के मार्गदर्शन को एक ऊंचाई पर दिखाया। ‘‘ज्ञानोत्सव’’ वास्तव में ज्ञान, रचनात्मकता और इनोवेशन का उत्सव बनकर उभरा—जो यह याद दिलाता है कि ऐशियाना पब्लिक स्कूल में सीखना सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि अनुभवों के माध्यम से हर दिन जीवंत होता है।

No comments: