Wednesday, 17 April 2019

NT24 News : 75वीं वर्षगांठ पर 75 नये एयर-कंडीशनर......................

ब्लू स्टार ने अपनी 75वीं वर्षगांठ पर 75 नये एयर-कंडीशनर  मॉडलों को किया लांच

एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़  
एयर कंडीशनिंग एवं कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन कम्पनीब्लू स्टार लिमिटेड ने अपने प्लेटिनम जुबली वर्ष पर रूम एयर कंडीशनरों के 75 नये मॉडलों की शुरूआत की है। इन उत्कृष्ट एवं स्टाइलिश मॉडलों में अपनी रेटेड क्षमता से ऊपर एवं अधिक 30 प्रतिशत अतिरिक्त कूलिंग देने वाला ऊर्जा-कार्यकुशल इनवर्टर एसी भी शामिल है  ब्लू स्टार ने 5.30 उच्च आईएसईईआर के साथ उच्च कार्यकुशल इनवर्टर एसी के नये रेंज का भी शुभारंभ किया है जो 4.50 आईएसईईआर के साथ वर्तमान 5-स्टार एसी की तुलना में 18 प्रतिशत कम बिजली खपत करता है । इसके अलावानये आधुनिक मॉडल में कुछ अनोखी विशेषताएं जैसे 0.1 डिग्री सेल्सियस और 0.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर उचित तापमान निर्धारणपूरी कुशलता से कार्य करने हेतु कम्प्रेशर के लिए साउंड रूफ ध्वनिक जैकेटतेजी से कूलिंग के लिए दोहरी रोटर तकनीक है और इसमें बिना अतिरिक्त वोल्टेज स्टेबलाइजर के 160 वोल्ट से 270 वोल्ट तक आसान प्रचालन के लिए डिजाइन किया गया इन-बिल्ट वोल्टेज स्टेबलाइजर है । 5-स्टार एयर कंडीशनर सेगमेंट में ब्लू स्टार का हिस्सेदारी इस उद्योग में सबसे अधिक है। इनवर्टर मॉडलों की पूरी रेंज पर्यावरण-हितैषी रेफ्रिजरेंट के साथ सज्जित है  ब्लू स्टार इनवर्टर एसी में वाई-सफाई सक्षम विशेषताओं के साथ ग्राहक-केन्द्रित मोबाइल एप अपनी क्षमता एवं रिमोर्ट से मशीन का परिचालन एवं नियंत्रण के अलावा ग्राहकों को अपनी एसी प्रोफाइल उपयुक्त बनानेबेहतर नियंत्रण के लिए एसी को समूहित करनेजरूरत के अनुसार सेटिंग और घरेलू स्वचालन सिस्टम के साथ एप का एकीकरण प्रदान करता है। इसके अलावायह एप ’’स्मार्ट बजट मैनेजमेंट’’ सुविधा भी प्रदान करता है  यहां आयोजित एक प्रैस वार्ता में ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रेसिडेंट- सेल्स एंड मार्केटिंग श्री सी पी मुकुन्दन मेनन ने कहा कि ब्लू स्टार हमेशा ग्राहकों को ऐसे उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो अधिक कार्यकुशल एंव कम बिजली की खपत करते हुए अतिरिक्त कूलिंग प्रदान करतेहै और ग्राहकों के एक बड़े वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी कीमत वर्ग में हैं। उन्होंने कहा कि हम उत्पाद विकास बिक्री- पश्चात सर्विस के साथ ही ब्रांड को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण निवेश जारी रखेंगे और हम इस वित्तीय वर्ष अपनी बाजार हिस्सेदारी को 13.5 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं ।
     Blue Star launches 75 new air conditioner You tube News Link 
 सी पी मुकुन्दन मेनन ने बताया कि देश के कई शहरों में तेजी से बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए ब्लू स्टार ने नैनो-ईप्लाज्मा एवं यूवी रिफिकेशन सिस्टम के साथ सेंसएयर टेक्नोलॅाजी से सज्जित आधुनिक एयर प्यूरिफ  की नई रेंज का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही ब्लू स्टार ने अपने ’विन्डस’ ब्रांड के अंतर्गत एयर कूलरों की नई रेंज का भी शुभारंभ किया है जो कि विशिष्ट क्रॉस ड्रिफ्ट तकनीक से सज्जित है और कठोर एवं शुष्क गर्मी में तेजी से कूलिंग करते हैं  उन्होंने बताया कि ब्लू स्टार के पास विश्वस्तरीयएएचआरआई-प्रमाणित आरएंडडी सुविधा है जो उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार करता है एयर कंडीशनरों के लिए दो साइकोमैट्रिक लैब जांच एवं कैलिब्रेशन प्रयोगशालाएं राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त है। कम्पनी नये उत्पाद विकास के साथ ही अपने अनुसंधान एवं विकास पहलों पर वित्त वर्ष 2019 में रु. 40 करोड़ की तुलना में वित्त वर्ष 2020 में रु. 50 करोड़ निवेष करने की इच्छुक है  वितरण में संदर्भ मेंसी पी मुकुन्दन मेनन ने बताया कि वित्त वर्ष 2020 में ब्लू स्टार रूम एयर कंडीशनर पूरे देश में 575 स्थानों पर 5000 आउटलेटों के माध्यम से उपलब्ध होंगे जिसमें एकल के साथ ही मल्टी ब्रांड सेल्स आउटलेटसेल्स एवं सर्विस डीलररिटेल शोरूम और आधुनिक ट्रेड शामिल होगें। वर्तमान में ब्लू स्टार के पास देश में 200 एकल ब्रांड स्टोर है और आगे वित्त वर्ष 2020 की समाप्ति तक इसे 250 स्टोर तक बढ़ाने की योजना है। ब्लू स्टार निरंतर देश में सबसे बड़ा बिक्री-पश्चात एयर कंडीशनिंग सर्विस प्रोवाइडर है। वर्तमान मेंइसके पास 800 एक्सपर्ट सर्विस एसोसिएट्स हैं और इसकी वित्त वर्ष 2020 में पूरे स्थानों में 1000 एसोसिएट्स तक बढ़ोत्तरी की योजना है  




No comments: