Thursday, 11 July 2019

NT24 News : चंडीगढ़ में भी शुरू हुआ निजी प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर.........


प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट घूमने वाले सावधान, चंडीगढ़ में भी शुरू हुआ निजी प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर
- पकड़े जाने पर 10 गुना देना होगा जुर्माना

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सवारी को छोड़ने आने वालों के लिए प्लेटफ़ॉर्म टिकट जरूरी कर दिया गया है। आज से निजी कंपनी ने प्लेटफॉर्म टिकट का काउंटर संभाल लिया है। आज डीपीडी कैटर्स एंड ट्रांसपोर्टेशन के मालिक धीरेंद्र प्रताप दुबे की देख-रेख में निजी प्लेटफॉर्म काउंटर का उद्धघाटन किया गया  अब से मैन गेट के साथ बने प्लेटफॉर्म काउंटर पर 10 रुपए की प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगी व ऐसा ही एक और काउंटर पंचकूला साइड से आने वाले लोगों के लिए भी बनाया गया है। दोनों ही जगह टिकटें उपलब्ध होंगी। दुबे ने बताया कि हमारी टीम में 8-9 लोग शामिल हैं जिनका काम होगा प्लेटफ़ॉर्म टिकट्स बांटना व अंदर बिना टिकट के घूमने वालों को चेक करना। फिलहाल लोगों को ज़्यादा जानकारी न होने की वजह से अंदर मौके पर भी प्लेटफॉर्म टिकट बांटे जाएंगे। जल्द ही जुर्माना लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा। टिकट न लेने वालों पर 10 गुना जुर्माना लगाया जा सकता है इसके साथ ही क्लॉक रूम का भी उद्धघाटन किया गया। पीएमओ द्वारा वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी रखने वाले रेलवे स्टेशनों पर निजीकरण का काम शुरू किया जा रहा है जिसमें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के काम को निजी कंपनियों को सौंपने का काम भी शामिल है प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर के उद्धघाटन के दौरान शशि शंकर तिवारी, पप्पू शुक्ला, रवि दुबे, प्रशांत कुमार दुबे, अनमोल दुबे, दिलीप दुबे, दी के पांडेय, वी के मिश्रा आदि उपस्थित रहे


No comments: