Thursday 11 July 2019

NT24 news : फिनो पेमेंट्स बैंक का गली-गली फिनो अभियान की शुरुवात.......

फिनो पेमेंट्स बैंक का गली-गली फिनो अभियान की शुरुवात
छोटे उद्योजक और बीपीसीएल आउटलेट बनेंगे बैंकिंग केंद्र
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
फिनो पेमेंट्स बैंक ने उत्तर भारतीय राज्यों, खासकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में सुविधाजनक और सुलभ बैंकिंग शुरू की है नये युग का ये फिजिटल बैंकिंग मॉडेल अडोस- पडोस की छोटे दुकानो को  बैंकिंग केंद्रो मे परिवर्तित करता है, जो ग्राहकों को सरल और सुविधाजनक बैंकिंग प्रदान करते है  फिनो पेमेंट्स बैंक ने हाल ही मैं अपने कार्यचालन के दो साल पुरे किये हैं और इन राज्यों में अब तक 20 शाखाएं है। कुछ शाखाएं सामरिक साझेदार और फिनो के पार्टनर बीपीसीएल के आउटलेट्स पर भी मौजूद हैं । इन बैंक शाखाओ के अलावा, फिनो ने इन तीन राज्यो में लगभग 5200 बैंकिंग केन्द्रो की नियुक्ति की है, जिनमे से करीब 5000 सिर्फ पंजाब और हरयाणा में मौजूद हैं । ये केंद्र पडोस में छोटे दुकान जैसे की, खुदरा,मोबाईल दुरुस्ती शॉप, ब्युटी सलून और स्टेशनरी शॉप है, जहाँ ग्राहक हमेशा आते रहते है  इन बैंकिंग केंद्रों पर खाता खोलना, रकम जमा करना, निकलना और मनी ट्रांसफर जैसे सभी बैंकिंग कार्य किये जा सकते हैं  ये ग्राहक को फिनो मोबाईल बैंकिंग अप डाऊनलोड करने मे और डिजिटल सौदे करने में सहायता करते है ।
आप की खबर अब you tube पर भी , सिर्फ क्लिक करें इस news link को : https://youtu.be/EbuGVn1NX6w 
फिनो सामुहिक मार्केट ग्राहक जैसे की, दुध उत्पादक किसान, तरकारी विक्रेता, छोटे व्यवसाय के मालिक, स्वयं रोजगार वाले जो एक लाख से छे लाख तक हर साल कमाते है, उनको सेवा प्रदान करता है  राज्य के लिए बैंक की योजना की जानकारी मीडिया को देते हुए फिनो पेमेंट्स बैंक के वरिष्ठ विभागीय प्रमुख (पूर्व) श्री. दर्पण आनंद ने कहा की, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश हमारे लिये एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है यहाँ जो लोग बैंकिंग के लिये लंबे समय इंतजार नहीं कर सकते, उनके लिये बैंकिंग सेवा सुधारने के लिए बहुत अच्छा अवसर है सुलभ और सुविधाजनक बैंकिंग ऐसे लोगो के पास ले जाने के लिये, हमने पडोस के दुकानो को बैंकिंग साझेदार या व्यापारी केंद्र के रूप में मजबूत नेटवर्क बनाया है हमारे गली गली फिनो पहल के माध्यम से हर शहर और हर गली में पहुंचने की हमारी योजना है। मार्च 2020 तक इन तीनो राज्यों में दुगने बैंकिंग केंद्र स्थापित करने की हमारी योजना है। ये केंद्र फिनो मायक्रो एटीएम के साथ बैंकिंग आसान बनाएंगे।’ इन केंद्रो का एक बडा लाभ ये है की, ये देर तक खुले रहते है और किसी भी बैंक का ग्राहक अपने सुविधा के अनुसार और अपना व्यवसाय या समय बरबाद न करते हुये बैंकिंग कर सकता है, और ये केंद्र छुट्टी के दिन भी खुले रहते है इस के लिये, केवल आधार प्रमाणीकरण चाहिये और सौदा पुरा हो जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की, इन केंद्रो में से रकम कभी भी निकाली जा सकती ही, वरना बहुत एटीएम में रोकड नहीं होती  अगली बार, जब आपको रकम जमा करनी हो या निकालनी हो या किसी को पैसा भेजना हो, तो आपको बैंक में जाने की जरुरत नही। अपने सुविधा के अनुसार, अपने पडोस के फिनो बैंकिंग केंद्र में  बैंकिंग कार्य पूरा कर सकते हैं बैंकिंग कभी भी इतना आसान नही थी  अगर आपका पंजाब, हरियाणा या हिमाचल में छोटा व्यवसाय हैं और आप उसे फिनो पेमेंट्स बैंक का बैंकिंग केंद्र बनाना चाहते हैं तो हमें care@finobank.com  पर ईमेल करें या 1860 267 3466 पे कॉल करें ।




No comments: