Monday 25 April 2022

NT24 News Link : डिजिटल क्रांति में अब बैंक आपके द्वार.....

डिजिटल क्रांति में अब बैंक आपके द्वार का युग , साइबर क्राइम पर भी कसेगी नकेल  25 अप्रैल

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

75 से 80% ग्राहक डिजिटल क्रांति का लाभ  तो उठा रहे हैं लेकिन साइबर ठग भी रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले भाले ग्राहकों को अपने ट्रैप में फंसाने की पुरजोर कोशिश में लगे रहते हैं , बताया  एम कृष्णन  एम डी व सी ई ओ पंजाब एंड सिंध बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी सीईओ एम कृष्णन ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से संबोधित हो बताया कि बैंक ने पिछले 9 महीनों में 693 करोड का प्रॉफिट दर्ज किया है जो आज तक पंजाब एंड सिंध बैंक के इतिहास  में सबसे ज्यादा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के  एम  कृष्णन आज चंडीगढ़ में  अदर बैकवर्ड क्लास की पार्लियामेंट्री कमिटी के कोऑर्डिनेटर के रुप में पधारे । सेक्टर 26 में इ लाउंज के उद्घाटन के साथ-साथ कल वह मंडी गोविंदगढ़ में रिनोवेटेड ब्रांच का भी उद्घाटन करेंगे।  इसी के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा छोटे शहरों में डोर स्टेप और डिजिटल बैंकिंग के बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही 75 ब्रांचो में से पंजाब एंड सिंध बैंक की दो ब्रांच जगराओं वह फरीदकोट में जल्द ही शुरू होने वाली हैं। प्रेस वार्ता के मौके पर प्रवीण मोंगिया फील्ड जनरल मैनेजर व कामेश  सेठी जनरल मैनेजर एचआरडी भी मौजूद रहे।

No comments: