Showing posts with label Editor in Chief. National Tele 24 News. Vinay Kumar Mobile No :. 9878562681. Show all posts
Showing posts with label Editor in Chief. National Tele 24 News. Vinay Kumar Mobile No :. 9878562681. Show all posts

Thursday, 14 July 2022

NT24 News Link : हुनरमन्द बनाने से ही देश का विकास संभव: बंडारू दत्तात्रेय......

युवा शक्ति को कुशल व हुनरमन्द बनाने से ही देश का विकास संभव: बंडारू दत्तात्रेय

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

किसी भी देश व व्यक्ति के विकास में कला, कौशल व हुनर का महत्वपूर्ण स्थान है। मानव संसाधनों के उपयोग से कौशलता में और निखार लाकर सत्त विकास की प्रक्रिया को गतिमान बनाया जा सकता है। कहा जाता है कि हुनर कुशल कार्यबल एक धरोहर है। इसी उद्देश्य से विश्व युवा कौशल दिवस -2022 मनाने की दिशा में सत्त विकास के लिए कौशलता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। देश में बढ़ती युवा शक्ति के लिए नीति निर्माता चुनौतियों और अवसरों का लाभ उठा रहे है। इनमें प्रौद्योगिकी का बढ़ता उपयोग और श्रम बाजार की बदलती गतिशीलता से युवाओं को रोजगार योग्य और उद्यमशीलता कौशल से लैस करने के सार्थक प्रयास किए गए हैं ताकि वे बदलती दुनिया का सामना कर सकें। यह कहना है हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का। बंडारू दत्तात्रेय का मानना है कि तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (टीवीईटी) संस्थानों की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका है जो आज समय की मांग भी है। उद्यमिता के क्षेत्र में समय की नजाकत को ध्यान में रखते हुए संस्थानों, फर्मों, कर्मचारी संघों, नियोक्ताओं, नीति निर्माताओं तथा सार्वजनिक नीति विशेषज्ञों सभी को एक मिशन मोड में कौशल संबंधी कार्यक्रमों को लागू करने के लिए एक साथ पटल पर आने की आवश्यकता है। हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भविष्य की जरूरतों और चुनौतियों के अनुरूप तैयार की गई है। प्रारम्भिक स्तर में ही व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से कौशलता की कमी पूरी करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। दस जमा दो की शिक्षा पूरी करने से पहले प्रत्येक छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरा करेगा। अनुमान है कि 2025 तक, 2.23 करोड़ नए रोजगार सृजित होंगे, जिसके लिए ऐसे कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (प्वज्), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (।प्), रियल टाइम एनालिटिक्स, 5जी आदि के क्षेत्र में काम करने में कौशलता से लैस हों। इसी के मद्देनजर छम्च्-2020 में व्यावसायिक प्रशिक्षण पर जोर दिया है। भारत एक युवा देश है, जिसमें लगभग 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है। 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा जनसंख्या का 27.5 प्रतिशत हैं। देश में एक मजबूत तंत्र स्थापित हो चुका है जो युवाओं को कौशल और अपस्किलिंग करने में सक्षम है। स्कूल से बाहर के युवा जो रोजगार, शिक्षा या प्रशिक्षण संस्थानों में नहीं हैं, उनके लिए कौशल विकास के अवसर प्रदान करने पर विशेष ध्यान आकर्षित करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए छम्च्-2020 एक आशा की किरण है। चौथी औद्योगिक क्रांति में उद्योग 4.0 – उत्पादकता दक्षता बढ़ाने के लिए स्वचालन और डेटा विनिमय पर जोर दिया गया है। इसमें जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ पर्यावरण से संबंधित विषयों को भी शामिल किया गया है। देश में मेक इन इंडिया से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बड़ा बढ़ावा मिला है। इस क्षेत्र में कुल रोजगार वर्ष 2017-18 में 57 मिलियन से बढ़कर वर्ष 2019-20 में 62.4 मिलियन हो गया है। विनिर्माण क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 17 प्रतिशत का योगदान देता है, जिसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाना है। इससे कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। विश्व में कौशल के बेहतर मानकों वाले देशों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय रोजगार के बाजार में चुनौतियों और अवसरों के लिए अधिक प्रभावी किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न क्षेत्रों में टिके रहने के लिए कौशल विकास अत्यंत जरूरी है। एनएसएसओ, 2011-12 की रिपोर्ट भारत में शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण की स्थिति के अनुसार 15-59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में, लगभग 2.2 प्रतिशत लोगों ने औपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 8.6 प्रतिशत ने अनौपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा शुरू की गई पर्यावरण स्कैन रिपोर्ट, 2016 के अनुसार, कृषि, भवन निर्माण और रियल एस्टेट, खुदरा जैसे दो दर्जन क्षेत्रों में 2017-2022 के दौरान 103 मिलियन की अनुमानित वृद्धि है। परिवहन, भंडारण, कपड़ा-वस्त्र, शिक्षा, कौशल विकास, हथकरघा, हस्तशिल्प, ऑटो, ऑटो घटक, निजी सुरक्षा सेवाएं, खाद्य प्रसंस्करण, घरेलू मदद, पर्यटन, आतिथ्य और यात्रा, रत्न, आभूषण, सौंदर्य, कल्याण, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, बीमा, दूरसंचार, फार्मास्यूटिकल्स, मीडिया और मनोरंजन आदि क्षेत्र शामिल हैं। यह वास्तव में खुशी की बात है कि कौशल विकास के मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बेहद प्रगति हुई है। देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए 2014 में एक अलग कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (डैक्म्) की स्थापना की गई। मंत्रालय ने अपनी प्रमुख योजना का तीसरा चरण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (पीएमकेवीवाई 3.0) पिछले साल जनवरी में शुरू किया, जिसका उद्देश्य पूरे देश में उद्योग की जरूरतों को पूरा करने, बाजार की मांगों को पूरा करने, सेवाओं में कौशल प्रदान करने के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देना है। कोविड महामारी के बाद नए क्षेत्र की सेवाएं महत्वपूर्ण हुई हैं। इनके लिए पी.एम.के.वी.वाई 3.0 के तहत, 3.74 लाख से अधिक लोगों को नामांकित किया गया है, 3.36 लाख से अधिक को प्रशिक्षित किया गया है, 2.23 से अधिक का मूल्यांकन किया गया है और 1.65 लाख से अधिक को प्रमाणित भी किया गया है। 1136 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भी विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 20,000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने में लगे हुए हैं। चूंकि कौशल से रोजगार का रास्ता निकलता है। कौशल युवाओं के लिए अपनी आजीविका अर्जित करने और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने का एक साधन है। कौशलता के क्षेत्र में हरियाणा ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए केन्द्र की सहायता से 1100 करोड़ रू से अधिक की राशि से पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय भी स्थापित किया है। यह देश का अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय है। राष्ट्रीय युवा नीति-2021 सही मायने में एक ऐसे भविष्य का निर्माण करती है जहां हमारे युवाओं के पास स्थायी रोजगार के अवसर हों। हमारी युवा ज्यादातर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहते हैं। स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और सहकारी समितियों में उनका एकीकरण उन्हें जरूरत के अनुसार कौशल प्रदान करने में मदद करेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र को और सुद्वढ़ किया जाना चाहिए ताकि उनका कौशल और अपस्किलिंग ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बाजार की जरूरतों के अनुरूप हो।
केवल सेवा क्षेत्र ही विकास और रोजगार की आशा का एकमात्र अग्रदूत नहीं हो सकता है। सेवा क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद में 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। विनिर्माण क्षेत्र में अधिक से अधिक कौशल संचालित रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रयासों में तेजी लाने की आवश्यकता है। प्वज्ए ।प्ए मशीन लर्निंग, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (त्च्।), एज कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी, ब्लॉकचौन, साइबर सिक्योरिटी और स्पेस टेक्नोलॉजी को भी यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम के साथ जोड़ने की जरूरत है। अंतरिक्ष आधारित सेवाएं प्रदान करने में निजी क्षेत्र की भागीदारी से कई अवसर खुलेंगे। हमें कौशल के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है।
मुझे लगता है कि आईटीआई सहित उच्च शिक्षा के हमारे परिसरों को पूरी तरह से उन्नत करना होगा। केवल छात्र ही नहीं, हमारे कॉलेज और विश्वविद्यालयों के संकायों को भी स्वयं को आधुनिक शोध कार्यो पर बल देना होगा और वॉकल फार लोकल के सिद्धांत पर आगे बढ़ना होगा। इसके लिए छम्च्-2020 एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Friday, 25 February 2022

NT24 News Link : Awarding ceremony of Girl's India Ambassadors .....

Awarding ceremony of Girl's India Ambassadors by Hon'ble Sh Banwarilal 

Purohit, Governor of Punjab and Administrator U.T. Chandigarh.

National Tele24 News

Vinay Kumar Sharma

Chandigarh

The commemoration of the culmination of the GIRLS INDIA PROJECT, a collaborative effort of Chandigarh Commission for Protection of Child Rights (CCPCR) and Education Department, U.T., Chandigarh witnessed the awarding of Girl India Ambassadors as pillars of change. The function was presided over by Hon'ble Sh. Banwarilal Purohit, Governor of Punjab and Administrator U.T. Chandigarh. The event started with a heart rendering performance by the girls of Delhi Public School, Sector 40, Chandigarh depicting the unscripted an unstoppable power of the girls. On the occasion, 44 Girl India Ambassadors were braded amongst the 50 partner schools of Girls India Project. The brand ambassador of CCPCR for the year 2021-22 was honoured for her national recognition and declared student mentor for the year 2022. Master Chand from Snehalaya Child Care Institution (CCI) was branded in the Special Child Category for bringing awards at national and state level in Sports. Six Schools as buddies won the trophies for their outstanding performance in Mock Parliament i.e. Delhi Public School and GMSSS-38 West, Chandigarh, Guru Nanak Public School and GMSSS- Mauli Jagran, St. John’s High School and GMS- BPC, Chandigarh and excellent performance was also given by the Mock Parliamentarian. Mentors who have contributed through-out the year have also been honoured for their services they are Ms. Reema Dewan, Ms. Monica Chawla, Dr. Vandana Aggarwal, Ms. Neena Singh, Ms. Simrit Luthra, Ms. Gurmeet Kaur, Sh. Kapil Mohan Sood and Sh. Ravinder Singh. Empowering Endeavours Journal on the journey of Girls India Project was also released by the Chief Guest. Exhibition display was the attraction on the journey of Empowerment of Girls. Arunima Sinha and Kalpana Chawala Group won the award for their creative display. The very idea behind the Weekly 'Girls Parliaments' online meetings on important issues of social media and cyber security, good education, exercise & health, mental health, food & nutrition, menstrual hygiene, teenage suicides, good touch-bad touch, whom to complaint in case of sexual abuse, child marriage and teenage pregnancy etc. has been such thoughtfully conceived and implemented, keeping in view the problem faced by the girls, a view to strengthen them, on the lines of the Governmental set up of our country- has become unique model of Empowerment in mass. A beautiful presentation showcasing the journey of CCPCR was presented. With gratitude to the Chief Guest, the Chairperson CCPCR, Mrs Harjinder Kaur talked of the initiatives of the Commission and the future perspectives towards making Chandigarh a child friendly city. The celebration of wonderful moments by the Commission has not only helped in creating awareness among the public about the issues of children but also gone a long way in making the children aware of their Rights and duties with the slogan LEAVING NO ONE BEHIND. On this occasion, Ms. Pooja Punchhi, Dr. Monica M Singh, Sh. Sanjay Sharma, Sh. Varun Beniwal, Dr. Varinder Nagpal, Ms. Ravinder Kaur, Sh. Sanjay Tandon, Sh. Chanchal Singh were also present. 

Monday, 24 January 2022

NT24 News Link : मुख्यमंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन.....

 मुख्यमंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल किया लांच

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को अधिक से अधिक डिजिटलाइजेशन करने की मुहिम में आज एक और अध्याय उस समय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने वालों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लांच किया। मुख्यमंत्री का ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाना भी है। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त अरूण सांगवान ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पोर्टल पर प्रथम अपील के रूप में एसपीआईओ द्वारा जानकारी डाली जाएगी तथा द्वितीय अपील के रूप में राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सुनवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि आरम्भ में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पोर्टल को मुख्य सचिव कार्यालय तथा हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय से जोड़ा गया है। कोई भी व्यक्ति पोर्टल http://rtiharyana.gov.in पर लॉग इन कर अपना पंजीकरण कर सकता है तथा इसके लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। किसी भी विभाग से सूचना प्राप्त करने के लिए वह अपनी जानकारी इस पोर्टल पर डाल सकता है और संबंधित विभाग के राज्य जन सूचना अधिकारी (एसपीआईओ) द्वारा मांगी गई सूचना को ऑनलाइन ही पोर्टल पर अपलोड किया जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल से कहा कि जनता, विभाग व एसपीआईओ को किसी प्रकार कठिनाई न हो इसके लिए सूचना का अधिकार अधिनियम में जो भी संशोधन करने की आवश्यकता होगी उसके लिए केन्द्र सरकार को लिखा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल, हरियाणा प्रशासन सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, राज्य सूचना आयोग की सचिव सरिता मलिक, हरियाणा सूचना आयोग के सदस्य चंद्र प्रकाश, नरेन्द्र सिंह यादव तथा कमलदीप भंडारी, अलावा एनआईसी, हरियाणा के उप-महानिदेशक व एसआईओ दीपक बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tuesday, 4 January 2022

NT24 News Link : एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद टेलिफ़ोन ऑपरेटर...

एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद टेलिफ़ोन ऑपरेटर को मिली पदोन्नति

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दख़ल के बाद पंजाब सिविल सचिवालय में टेलिफ़ोन ऑपरेटर के पद पर सेवा निभा रही लखविन्दर कौर को बतौर टेलिफ़ोन सुपरवाइजऱ के पद पर पदोन्नति मिल गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ज्ञान चंद दीवाली ने बताया कि लखविन्दर कौर सुपुत्री बलबीर सिंह ने आरक्षित नुक्ते के विरुद्ध उसके विभाग द्वारा बनती पदोन्नति ना देने सम्बन्धी आयोग को आवेदन दिया गया था। इस सम्बन्धी मामले की जाँच-पड़ताल के बाद यह बात सामने आई कि लखविन्दर कौर की शिकायत बिल्कुल वाजिब थी। इस सम्बन्ध में आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग, पंजाब को लखविन्दर कौर को बनती पदोन्नति देने की हिदायत की। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने लखविन्दर कौर को पदोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

NT24 News Link : पंजाब यूथ विकास बोर्ड द्वारा पंजाब भर में ...

पंजाब यूथ विकास बोर्ड द्वारा पंजाब भर में रोजग़ार मेले लगाकर युवाओं को रोजग़ार दिलाने की पहल की: सुखविन्दर सिंह बिन्द्रा

Thursday, 30 December 2021

NT24 News : परिवहन मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं ...

परिवहन मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाने पर दिया जाए ज़ोर

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को उत्साहित करने और राज्य में और नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजैक्टों की संभावनाओं का पता लगाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने पंजाब के शहरों में सौर्य ऊर्जा सम्बन्धी प्रोजैक्टों, बायोमास-सीएनजी प्रोजैक्टों, हाइडल प्रोजेक्टों आदि संबंधी गहरी रूचि दिखाई। वड़िंग ने पेडा को कहा कि वह सोलर स्ट्रीट लाईटों में शोध करें जो कि ए.एम.सी. अवधि के अधीन हैं। वड़िंग ने आज यहाँ पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के कार्यालय का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ पेडा के चेयरमैन एच.एस. हंसपाल, पी.जी.एल. के चेयरमैन धनजीत सिंह विर्क, पी.जी.एल. के सीनियर वाइस चेयरमैन फकीर चंद बांसल, पी.जी.एल के वाइस चेयरमैन रजनीश भगत, पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवजोत पाल सिंह रंधावा, पेडा के डायरेक्टर एम.पी. सिंह और पेडा के अतिरिक्त डायरेक्टर जसपाल सिंह मौजूद थे। पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवजोत पाल सिंह रंधावा ने परिवहन मंत्री को पेडा/पीजीएल के नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजैक्टों /गतिविधियों संबंधी जानकारी दी।  वड़िंग ने नवीकरणीय ऊर्जा गतिविधियों में रंधावा के यत्नों की सराहना की।


NT24 News : 3 जनवरी को होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज...

3 जनवरी को होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा ने 5 से 14 फरवरी, 2022 तक आयोजित होने वाले चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021’ के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इस कड़ी में 3 जनवरी, 2022 को केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में पंचकूला से इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज होगा। यह निर्णय आज यहां हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्य सचिव एवं इन खेलों की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री संजीव कौशल भी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में कोविड महामारी अलर्ट के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। तीन जनवरी, 2022 को होने वाले इस औपचारिक आगाज कार्यक्रम का आयोजन सायं 4.30 बजे पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में होगा, जिसका लाईव प्रसारण सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर एवं सभागार के बाहर भी दिखाया जायेगा। औपचारिक आगाज कार्यक्रम में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाडिय़ों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि यूथ उनसे प्रेरणा ले सकें। बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान खेलों के मस्कट धाकड़ व आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जायेगा। बैठक में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे कि गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंभ और योग भी शामिल हैं, की प्रतियोगिताएं पांच स्थानों नामत: पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में करवायी जाएंगी। इन खेलों में देश के 15 आयु वर्ग व 17 आयु वर्ग के 8500 खिलाडिय़ों के भाग लेने की सम्भावना है। इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव ए के सिंह, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक तथा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित कार्यकारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Tuesday, 21 December 2021

NT24 News : सुखना वेक्सीनेशन सेंटर ने पार किया...

 सुखना वेक्सीनेशन सेंटर ने पार किया 20,000 वेक्सीनेशन का लक्ष्य

अब 25,000 टीकाकरण का रखा लक्ष्य

Thursday, 26 August 2021

NT24 News : भाजपा महिला मोर्चा तालिबानियों की

भाजपा महिला मोर्चा तालिबानियों की महिलाओं के प्रति क्रूरता के 

खिलाफ सुखना लेक पर किया प्रदर्शन