Friday, 27 April 2018

पीएम से सम्मानित होकर लौटे सरपंच हैप्पी का रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत

पीएम से सम्मानित होकर लौटे सरपंच हैप्पी का रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत

विनय कुमार 


चण्डीगढ़।

जबलपुर में पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मान हासिल करके गत देर रात चण्डीगढ़ लौटे सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी का चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाँव दड़ुआवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ दड़ुआ के पंच गोपाल व राजू चौधरी एवं गुरविंदर सिंह भी थे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्लेखनीय काम करने वाले सरपंचों को जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था । इनमें चंडीगढ़ के दो सरपंच खुड्डा लहौरा से राकेश शर्मा व दड़ुआ से गुरप्रीत सिंह हैप्पी शामिल थे। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 2018 के लिए ग्राम पंचायत दड़ुआ को चुना गया था। हैप्पी ने प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने को बेहद खुशी का मौका करार दिया। 

No comments: