Thursday, 24 May 2018

गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का आयोजन 27 मई को


गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का आयोजन 27 मई से 
विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र 16-, चंडीगढ़ 27.05.2018 ( विवार) को अपने परिसर में एक दिन का कैम्प लगाने जा रहा है । प्राकृतिक चिकित्सा में मिट्टी, पानी से ही सारे इलाज होते है। इस चिकित्सा पद्धति में दवाई का कोई स्थान नहीं है । मिट्टी में बहुत से गुण है जैसे यह शरीर को शुद्ध करती है, दर्द नाशक है, दुर्गन्ध नाशक है, त्वचा रोगों में मिट्टी को इस्तेमाल कर के लाभ लिया जाता है। इस के गुणों को देखते हुऐ गांधी स्मारक भवन 16, चंडीगढ़ में 27.05.2018 को मिट्टी चिकित्सा का निशुल्क कैम्प लगाया जायेगा। समयः सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगा। 12 बजे शुगर पर चर्चा भी की जायेगी ।




No comments: