Saturday, 5 May 2018

पंचकूला में पहली बार ‘मेला पौणाहारी दा’



                         

पंचकूला में पहली बार मेला पौणाहारी दा


विनय कुमार

पंचकूला

पंचकूला में पहली बार मेला पौणाहारी दाका आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवा महादल, ट्राइसिटी के प्रधान विक्रांत शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम छह मई दिन रविवार को सेक्टर 11 पंचकूला में सायं 5 बजे से कराया जा रहा है। जो बाबाजी की इच्छा तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसमें पाश्र्व गायक व फिल्म संगीतकार देवकी आनंद, कथावाचक व धार्मिक टीवी गायक पंडित अंकुश शर्मा हिमाचली,बाबा पौणाहारी संकीर्तन मंडली, सेक्टर 11 पंचकूला तथा जागर प्राचीन कीर्तन पार्टी कैनवाला इस मौके पर बाबाजी का गुणगान करेंगे। इस मौके पर पंचकूला के विधायक व हरियाणा विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, नगर सुधार सभा पंचकूला के चेयरमैन तरसेम गर्ग, बाबा बालक नाथ व वैष्णव गुफा मंदिर के महात्मा बुद्ध नाथ जी, ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयरमैन सुरेंद्र भाटिया, श्री सनातन धर्मसभा सेक्टर 11 पंचकूला के प्रधान आरके चौधरी, परमार्थ डिस्टीच्यूट फाउंडेशन हरियाणा की निदेशक रचना राय व पंचकूला नगर निगम पार्षद ओमवती पुनिया इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर पधारेंगी। रात नौ बजे अटूट लंगर भी लगाया जाएगा।


No comments: