Thursday, 17 May 2018

गुरदासपुर की डिस्टलरी के बायलर फटने से ब्यास का पानी हुआ ज़हरीला,


गुरदासपुर की डिस्टलरी के बायलर फटने से ब्यास का पानी  हुआ ज़हरीला,

लाखों मछिलयों की मरने की ख़बर ,8 जिलों में अलर्ट जारी


एन टी 24 न्यूज़
जंडियाला
ब्यास नदी में ज़हरीले पानी के फैलने से लाखों मछलियां मर गई । जंगली जीव और वण विभाग भी स्तिथि का जायज़ा लेने के लिए ब्यास पहुँचे । इसके इलावा एस डी एम बाबा बकाला, रविन्द्र सिंह अरोड़ा ,एस एच् ओ ब्यास किरनदीप सिंह व अन्य अधिकारी वहां पहुँच कर नदी के दोनों किनारों की जांच कर रही है । गुरदासपुर जिले की डिस्टलरी के बायलर फटने से जहरीले पानी के रिसाव से यहाँ की नदी का 10 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है । वहीं पंजाब सरकार ने रेड अलर्ट जारी करते हुए पंजाब के 8 जिले जिसमें  अमृतसर ,गुरदासपुर ,तरनतारन ,कपूरथला , पठानकोट ,बटाला के जिले शामिल हैं । लोगों को मछली ना खाने की सलाह दी गई है।
    जब पत्रकार द्वारा अमृतसर वन रेज के डी एफ़ ओ राजेश गुलाटी से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि यह ज़हरीला पानी गुरदासपुर जिले के गांव कीड़ी अफगना में स्तिथ डिस्टलरी के बायलर फटने से पानी का रिसाव हुआ है जो ब्यास नदी के पानी मे घुलने से नदी का पानी ज़हरीला हो गया है । उन्होंने ने कहा कि पंजाब प्रदूषण बोर्ड इस मामले को लेकर डिस्टलरी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

No comments: