Tuesday, 12 June 2018

सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन

सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन

इससे होतें हैं दुष्ट प्रभाव और फायदे भी : दीपक मल्होत्रा

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
वार्ड नंबर  21 के पार्षद व चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो जी के द्वारा सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन सेक्टर 46 में किया गया । इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए विशेष रूप से जोगिंदर सिंह मिंटा,दीपक शर्माएडवोकेट दीपक मल्होत्रारूबी गुप्तामोनिकाप्रदीप बंसलमीना चड्ढापूजा बक्शी, दीपक माधव, विशाल लारियारमनहैरीरॉकी शर्माअनामिका बालियासंतोष कंसल जी आदि उपस्थित रहे । सोशल मीडिया वर्कशॉप का संचालन करते हुए एडवोकेट दीपक मल्होत्रा ने  सोशल मीडिया के दुष्ट प्रभाव और फायदों की जानकारी दी। उन्होंने बताया किस तरीके से हम Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram का प्रयोग अपनी जिंदगी में कर सकते हैं और किस तरह अपने बच्चों को इसके दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि आज की जेनरेशन का सोशल मीडिया के कारण बहुत ही नुकसान हो रहा है । चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो जी ने भी सोशल मीडिया के काफी फायदे बताएं और उन्होंने कहा कि आज चंडीगढ़ के अंदर आपने कोई भी काम कराना हो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे वह काम सोशल मीडिया के द्वारा करा सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आज आप कोई फाइल अपने काम के लिए डिपार्टमेंट में जमा करवाते हैं तो उसको भी आप घर बैठकर देख सकते हैं। कि वह फाइल कहां पहुंची है । और उन्होंने कहा आने वाले दिनों में इस सोशल मीडिया की सहायता से ही गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी लोगों को डिपार्टमेंट में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे । क्योंकि जहां से गाड़ी खरीदी जाएगी वहां का कार डीलर आपको नंबर लगवा कर गाड़ी देगा । वार्ड नंबर 21 के लोगों ने इस वर्कशॉप में बढ़ चढ़कर भाग लियाइसके लिए सीनियर डिप्टी मेयर ने उन का तहे दिल से धन्यवाद किया ।

No comments: