समृद्ध राष्ट्र का आधार " पर्यावरण " संत बलवीर सिंह सीचेवाल
एन टी24 न्यूज़
चंडीगढ
अग्रसेन विचार मंच चंडीगढ ने पर्यावरण दिवस को समर्पित पंजाब विश्व विद्यालय के ब्यॉज होस्टल नंबर 3 में समृद्ध राष्ट्र का आधार पर्यावरण पर विचार गोष्ठी करवाईइस अवसर पर संतबलवीर सिंह ने पौधे लगाकर मंच के टीम मेंबर्स की प्रसंशा करते हुए कहा सच में समृद्ध राष्ट्र का आधार " पर्यावरण " ही है पर खेद का विषय है आने वाली पीढ़ी इस को समझने के लिए तैयार नही हैउन्होंने नेकहा के देश में पर्यावरण की समस्या बन गयी है इसके समाधान के लिए सरकारों की ओर से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से लेकर ग्रीन ट्रिब्यूनल तक बना दिए, लेकिन इस समस्या का समाधान होने की बजाए विकरालरूप धारण करती जा रही हैउन्होंने कहा देश में कानून बनाने से तब तक कुछ नही होगा जब तक मनुष्य की सोच नही बदलेगीइस मौके पर अध्यापको और यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पौधे लगाकर पर्यावरणदिवस मनाया गयाl
इस मौके पर प्रोफेसर नवदीप गोयल, प्रो अमरीक सिंह अहलूवालिया, डा. हरीश कुमार , नवीन,अनुज गुप्ता व सभी होस्टलों के वार्डन मौजूद थे इस मौके पर अग्रसेन विचार मंच ने गुलदस्तेकी जगह सभी को एक पौधा देने का संकल्प लियाl होस्टल नंबर 3 के वार्डन डा. संजीव गौतम अग्रसेन विचार मंच के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम भी आगे से यूनिवर्सिटी मे होने वाले कार्यक्रमोंमें इस मुहिम को अपनाएंगे तांकि सभी को एक एक पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जाए कार्यक्रम का संचालन करते हुए सलील बंसल ने कहा कि अग्रसेन विचार मंच पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूककरने की कोशिश करता रहेगाlसंत सीचेवाल को अग्रसेन विचार मंच ने आचार्य महाप्रज्ञ और पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की किताब सुखी परिवार समृद्ध राष्ट्र भेंट कीइस किताब में संत जी के कामों का जिक्र किया गया थाइस कार्यक्रम को आयोजित करने मे संदीप शर्मा, दीपक सिंगला, तेजिंद्र भारद्धवाज और अग्रसेन विचार मंच की पूरी टीम का सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment