लोक शिकायत निवारण सर्वोद्य द्वारा आयोजित शिकायत निवारण फखवाड़ा
एन
टी 24न्यूज़
 
चंडीगढ़
   सरकार
के लिए लोक शिकायत निवारण सर्वोद्य प्राथमिक का विषय है। इसी प्रयास में आयकर
विभाग ने कल दिनांक 01 जून, से 15 जून, 2018 तक एक विशेष शिकायत निवारण फखवाड़ा मनाने का निर्णय किया है। फखवाड़े
के प्रत्येक कार्य दिवस पर सभी निर्धारण अधिकारी इसमें शामिल रहेंगे । आवेदक कर
दाता तथा सलाहकार अपने मामलों के संबंध में संबंधित निर्धारण अधिकारी बिना किसी
पूर्ण अर्पाइमेंट के मिल सकता है। पखवाड़े के दौरान कर दाताओं को सहायता हेतु आयकर
भवन सै1टर १७ चण्डीगढ़ के भूतल पर स्थित ऑस्क सेंटर पर एक विशेष हैल्प डे1स भी
लगाया जायगा ।  
      फखवाड़े
के दौरान भूल सुधार अपील प्रभाव तथा टी डी एस मिसमैच के कारण विवादित मांग को सही
करना तथा मांग और रिफंड से संबंधित अन्य शिकायतों पर विशेष जोर दिया जाएगा। किसी
भी परेशानी की अवस्था में कर दाता अपने शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित रेंज
प्रमुख अथवा संबंधित प्रधान आयकर आयुक से भी मिल सकता है। आई सी ए आई तथा बार
एसोसिएशन से लंबिंत मामलों को निपटाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया
जाता है ।

 
No comments:
Post a Comment