Wednesday, 1 August 2018

महिलाओं व बुजुर्गों की शिकायतों के निपटारों के चलते किया महिला टीम का गठन

महिलाओं व बुजुर्गों की शिकायतों के निपटारों  के चलते  किया महिला टीम का गठन

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़ 
    गांव दड़़ुआ में आए दिन महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ घरों में सम्मान न किए जाने की शिकायतें पंचायत के पास आ रही हैंइसी के चलते गाँव दड़ुआ में एक नई पहल की शुरुआत की जिन्हें दूर करने के लिए सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई l बैठक  में समस्या पर विचार विमर्श किया गया  बैठक में इन शिकायतों को दूर करने के लिए एक नई पहल करते हुए पंचायत की निगरानी में एक महिला टीम गठित करने का निर्णय लिया गया जोकि घर-घर जाकर समस्याओं को निपटाने का काम करेगी और जरूरत पडऩे पर पुलिस की भी सहायता ली जाएगी । इस कमेटी में गुरदेव कौरमंजीत कौरपूनम वर्माकुलंवत कौरजानकी शर्मा ऊर्फ पूजानिर्मल कौरकमलेश गोयलविमल देवी व जसवंत कौर शामिल हैं  इस कमेटी के गठन की सूचना बीडीपीओ कार्यालयएसडीएम ईस्ट कार्यालय व दड़ुआ चौकी में भी दी गई है ।

No comments: