महिलाओं व बुजुर्गों की शिकायतों के निपटारों के चलते किया महिला टीम का गठन
चण्डीगढ़
गांव दड़़ुआ में आए दिन महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ घरों में
सम्मान न किए जाने की शिकायतें पंचायत के पास आ रही हैं, इसी के चलते गाँव दड़ुआ में एक नई पहल की शुरुआत की जिन्हें दूर करने के लिए सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अध्यक्षता में एक
बैठक बुलाई गई l बैठक में समस्या
पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में इन शिकायतों को दूर
करने के लिए एक नई पहल करते हुए पंचायत की निगरानी में एक महिला टीम गठित करने का
निर्णय लिया गया l जोकि घर-घर जाकर समस्याओं को निपटाने का काम करेगी और जरूरत पडऩे पर पुलिस
की भी सहायता ली जाएगी । इस कमेटी में गुरदेव कौर, मंजीत कौर, पूनम वर्मा, कुलंवत कौर, जानकी शर्मा ऊर्फ पूजा, निर्मल कौर, कमलेश गोयल, विमल देवी व जसवंत कौर शामिल हैं । इस कमेटी के गठन की सूचना
बीडीपीओ कार्यालय, एसडीएम ईस्ट कार्यालय व दड़ुआ चौकी
में भी दी गई है ।
No comments:
Post a Comment