विश्व हिन्दू परिषद - जरंग दल चंडीगढ़ ने किया संगठन विस्तार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
आज विश्व हिन्दू परिषदबजरंग दल चंडीगढ़ की कर्नल धर्मवीर की अध्यक्षता में शिव मानस मंदिर , इंडस्ट्रियल एरिया में बैठक हुई जिसमे संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गईतथा भविष्य के कार्यो की रूप रेखा तैयार की गई । संगठन को चंडीगढ़ में मजबूतकरने के क्रम में नए पदाधिकारियों की घोषण की गई । जिनमे अनुज कुमार सहगल को विहिप महानगर कोषाअध्यक्षदिनेश शर्मा को गौरक्षा उपाध्यक्ष, जनक कोगौ रक्षा सहमन्त्री तथा बजरंग दल में नरेंद्र बंसल को महानगर सह संयोजक, अश्विनी द्विवेदी चालीसा प्रमुख तथा मनोज शर्मा को प्रखण्ड अध्यक्ष का दायित्व दिया गया बैठक में मुख्य रूप से , महानगर मंत्री सुरेश राणा , सुशील पाण्डेय, राकेश चौधरी, दविंदर सिद्धू, पंकज गुप्ता, सुभाष गोयल, जितेंद्र, अरविंद शुक्ला, राजिन्दर गुप्ता, जय शंकर जोशी, ताजिंदर सिंह नामधारी आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment