विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगा कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चंडीगढ़ के विभिन्न
स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मेडिकल प्रकोष्ठ , रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और समाज सेवी संस्थायों ने मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, का आयोजन किया गया | इन कार्यक्रमों में भारतीय जनता
पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने प्रमुख रूप से भाग लिया | अध्यक्ष संजय टंडन ने सर्वप्रथम सेक्टर 37 की सीनियर सिटीजन ब्रदरहुड के
सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया | इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा, पार्षद अरुण सूद, मेडिकल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिंस भंदुला भी साथ थे | इस मेडिकल कैंप के माध्यम से सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की
टीम ने स्थानीय लोगो के यूरोलॉजी, दन्त, शूगर, फिजियोथेरेपी आदि की जांच की गई | इसके उपरान्त सेक्टर 22 की बजवाडा मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान
शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय युवाओं ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया और
रक्तदान किया | इसके पश्चात 56 में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन
किया गया | इस शिविर में सेक्टर 16 के डॉक्टरों की टीम ने और आयुर्वेदिक
डॉक्टर की टीम ने लोगों की निःशुल्क जांच की | इसके उपरान्त सेक्टर 22 के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस,पंजाब यूनिवर्सिटी के डॉक्टर द्वारा स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जहाँ अध्यक्ष संजय टंडन ने स्कूली बच्चों
के साथ कुछ समय व्यतीत कर उनके साथ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उनके व्यक्तित्व
के बारे जानकारी प्रदान की | प्रधानमंत्री जो कि देश कल्याण
और जन कल्याण के लिए दिन रात लगे हुए हैं, का मार्गदर्शन समूची भाजपा को
मिल रहा है | ऐसे महान व्यक्ति जो तप, त्याग की साक्षात मूर्त हो विरले ही मिलते हैं | उन्होंने कहा कि जब वे सेक्टर 22 के सरकारी स्कूल के छात्र और छात्राओं से प्रधानमंत्री और उनकी कही बातों को
लेकर उनसे बातचीत कर रहे थे तो स्कूली बच्चों को न जाने कौन सा उनका मनपसंद विषय मिल
गया वो बच्चे यकायक इस पर काफी देर उनसे बातचीत करते रहे | इतना ही नहीं उन्होंने अपने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए किसी ने स्वच्छ
भारत,उज्जवला योजना, बीमा योजना, सुकन्या योजना, बेटी पढाओ बेटी बचाओ, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना और स्वास्थय योजना आदि के बारे में स्वयं बताना शुरू किया | उन बच्चों की बातों से ऐसा लगा मानो ये उस उच्च आदर्श व्यक्तित्व वाले पुरुष
की बात कर रहे हैं जिसने अपने पुरुषार्थ से इन छोटे छोटे बच्चों को भी जीने का
ध्येय समझा दिया |
No comments:
Post a Comment