भगवान
बाल्मीकि की शहरभर में निकली शोभा यात्रा
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भगवान
बाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी के महासचिव ओमपाल सिंह चांवर ने प्रेस को जारी
लिखित बयान में कि दिनांक 20-10-2018 को भगवान बाल्मीकि जी के पावन प्रकट उत्सव के
उपलक्ष्य पर एक विशाल भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बाल्मीकि आश्रम सेक्टर 20 सी,
चंडीगढ़ में आरम्भ हुआ | इस शोभा यात्रामें मुख्य अतिथि माननीय दुष्यंत गौतम,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं श्रीमति किरण खेर, सांसद चंडीगढ़ शामिल हुए | ज्योति
प्रचंड माननीय श्री संजय टंडन अध्यक्ष भाजपा चंडीगढ़ ने किया | धर्म ध्वजारोहण
माननीय हंस राज हंस, उप चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार द्वारा किया गया |
शोभा यात्रा की अध्यक्षता माननीय श्री राजेश कालिया चेयरमैन भगवान बाल्मीकि शोभा
यात्रा आयोजक कमेटी एवं श्री दिनेश जी संगठन मंत्री पंजाब व चंडीगढ़ जी ने की |
विशेषअतिथिगण श्री सत्यपाल जैन, पूर्व सांसद चंडीगढ़, लतिका शर्मा एम एल ऐ कालका,
दवेश मौदगिलमहापौरचंडीगढ़, माननीय भगवत प्रसाद मकवाणा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एस सी
मोर्चा, श्री गुरप्रीत सिंह ढिल्लों वरिष्ट उप महापौर, श्री विनोद अग्रवाल उप
महापौर, श्रीस्वरूप चंद राजन, राष्ट्रीय संयोजक एस सी मोर्चा भाजपा, श्रीमति आशा
जसवाल पूर्व महापौर, श्री अरुण सूद पूर्व महापौर,श्री प्रेम कौशिक, श्री
चन्द्रशेखर, श्री देविन्द्र सिंह विशेष अतिथिगणशामिल हुए | श्रीमति राजबाला मलिकम
स महेशचन्द सिंह सिद्दू, श्री रवि कान्त शर्मा, श्रीमति फार्मिला, श्री सतीश कैंथ,
श्रीमति हीरा नेगी, श्री जगतार सिंह जग्गा, श्री शक्ति प्रकाश देवशाली, श्री भरत
कुमार, स हरदीप सिंह, श्री अनिल दूबे, श्रीमति सुनीता धवन, श्रीमति चन्द्रावती शुक्ला,
शहरी राजेश बिट्टू, श्री कँवर राणा, श्री दलीप शर्मा, सुश्री शिप्रा, स केहर सिंह
कौंडल, श्री अजय दत्ता, श्री सैट प्रकाश अग्रवाल, श्री सचिन लोहटिया, श्रीमति कमला
शर्मा, स चरनजीत सिंह, मोहम्मदखुर्शीदअहमद व अन्य विशेष अतिथि शामिल हुए |
शोभा यात्रा बाल्मीकि आश्रम
सेक्टर 20 चंडीगढ़ से शुरू होकर सेक्टर 21,f22,23,24,25, से होकर बाल्मीकि आश्रम डडूमाजरा के प्रांगण
में एक विशाल समारोह में प्रवर्तित की गई | हजारों की संख्या में इस भव्य यात्रा
में लोगों की भीड़ उमड़ी | सभी वक्तायों ने अपने अपने भाषणों में भगवान् बाल्मीकि जी
की शिक्षयों पर आधारित प्रहार प्रसार किया और आये हुए सभी सांगत को सभी वक्तायों
ने अपने बच्चों को शिक्षा की और आकर्षित करने के लिए कहा | इस समारोह में भजन
मण्डली ने भगवान् बाल्मीकि महराज जी का गुणगान किया | इस समारोह के उपरान्त आई हुई
संगत को भंडारे की व्यवस्था की गई |
No comments:
Post a Comment