Thursday, 8 November 2018

मठ में धूमधाम से मनाया गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव

मठ में धूमधाम से मनाया गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
 श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में श्री गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रातः कालीन मंगल आरती में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया, तत्पश्चात अखिल भारतीय श्री चैतन्य गोरिया मठ के अध्यक्ष श्री भागवत महाराज जी ने अपने प्रवचन में श्रोताओं को बताया कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने इंद्र का अभिमान दूर करने के लिए मथुरा स्थित गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर धारण किया था एवं ब्रज वासियों की रक्षा की थी l दोपहर भोग आरती के समय भगवान श्री कृष्ण जी श्री गिरिराज जी महाराज को 101 व्यंजनों का भोग लगाया गया l 101 दीपमालाओं से आरती की गई l सैकड़ों भक्तों ने नृत्य - गान कर इस महोत्सव का आनंद लिया l कार्यक्रम के पश्चात हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर यशोगान किया l 
कार्यक्रम में विशेष रूप से मोहाली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की  माननीय  एडिशनल सेशन जज श्रीमती गिरीश बंसल l पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार श्री राजन नंदा जी पूर्व महापौर श्रीमती आशा कुमारी जैसवाल स्थानीय पार्षद राजेश कुमार गुप्ता बिट्टू भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती रुबी गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे l

No comments: