गौड़ीय मठ के संस्थापक का मनाया गया जन्मदिवस
चंडीगढ़
चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में उत्थान एकादशी पर्व एवं अखिल भारतीय श्री चैतन्य गोरिया मठ समूह के संस्थापक श्री बीडी माधव गोस्वामी जी महाराज का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम एवं विधिपूर्वक मनाया गया l मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया की आज के दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि आज भगवान भगवान श्री विष्णु चतुर्मास के पश्चात उत्थान एकादशी को जागृत लीला में प्रवेश कर जाते हैं l अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ समूह के संस्थापक श्रीमद् भक्ति माधव गोस्वामी जी महाराज का आज 118 वा जन्म दिवस भी आज ही के दिन बहुत ही हर्ष उल्लास एवं विधिवत पूर्वक मनाया गया l प्रातकाल मंगला आरती के पश्चात कथा कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ l चंडीगढ़ मठ के अध्यक्ष बामन जी महाराज जीने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि एक मास से चल रहा कार्तिक मास का आज उत्थान एकादशी को समापन हो जाएगा l भक्तों ने पूरे एक माह तक व्रत रखकर नियम पूर्वक इसका पालन किया इस मास में किया गया l जप- तप दान कई गुना फलदाई है एवं भक्ति के मार्ग में उन्नति करने वाला है l इस महोत्सव के उपलक्ष में मंदिर को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया एवं लाइटिंग का नजारा देखने लायक था l मायापुर कोलकाता से आए पदम नाथ महाराज जी ने कहा कि श्री माधव जी महाराज ने पूरे विश्व को शुद्ध भक्ति का संदेश देकर आज से लगभग 48 वर्ष पहले चंडीगढ़ मठ की स्थापना की थी l आज चंडीगढ़ के वासी भक्ति रस यहां पर आकर प्राप्त कर रहे हैं आज चंडीगढ़ मठ का अपना एक स्थान बन चुका है l सामाजिक धार्मिक एवं जन्माष्टमी के कार्यक्रम के कारण इस क्षेत्र में भक्तजन विशेष रूप से सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाते हैं l आज प्रातः काल से ही मठ मंदिर में भक्त जनों का आना जाना प्रारंभ हो चुका था l दोपहर भोग आरती के समय जोरदार नृत्य कीर्तनकर जय गुरुदेव माधव गोस्वामी महाराज की जय हरि बोल हरे कृष्णा के नारों से वातावरण गूंज उठा सैकड़ों लोगों ने फलाहार प्रसाद पाकर कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया l
चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में उत्थान एकादशी पर्व एवं अखिल भारतीय श्री चैतन्य गोरिया मठ समूह के संस्थापक श्री बीडी माधव गोस्वामी जी महाराज का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम एवं विधिपूर्वक मनाया गया l मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया की आज के दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि आज भगवान भगवान श्री विष्णु चतुर्मास के पश्चात उत्थान एकादशी को जागृत लीला में प्रवेश कर जाते हैं l अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ समूह के संस्थापक श्रीमद् भक्ति माधव गोस्वामी जी महाराज का आज 118 वा जन्म दिवस भी आज ही के दिन बहुत ही हर्ष उल्लास एवं विधिवत पूर्वक मनाया गया l प्रातकाल मंगला आरती के पश्चात कथा कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ l चंडीगढ़ मठ के अध्यक्ष बामन जी महाराज जीने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि एक मास से चल रहा कार्तिक मास का आज उत्थान एकादशी को समापन हो जाएगा l भक्तों ने पूरे एक माह तक व्रत रखकर नियम पूर्वक इसका पालन किया इस मास में किया गया l जप- तप दान कई गुना फलदाई है एवं भक्ति के मार्ग में उन्नति करने वाला है l इस महोत्सव के उपलक्ष में मंदिर को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया एवं लाइटिंग का नजारा देखने लायक था l मायापुर कोलकाता से आए पदम नाथ महाराज जी ने कहा कि श्री माधव जी महाराज ने पूरे विश्व को शुद्ध भक्ति का संदेश देकर आज से लगभग 48 वर्ष पहले चंडीगढ़ मठ की स्थापना की थी l आज चंडीगढ़ के वासी भक्ति रस यहां पर आकर प्राप्त कर रहे हैं आज चंडीगढ़ मठ का अपना एक स्थान बन चुका है l सामाजिक धार्मिक एवं जन्माष्टमी के कार्यक्रम के कारण इस क्षेत्र में भक्तजन विशेष रूप से सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाते हैं l आज प्रातः काल से ही मठ मंदिर में भक्त जनों का आना जाना प्रारंभ हो चुका था l दोपहर भोग आरती के समय जोरदार नृत्य कीर्तनकर जय गुरुदेव माधव गोस्वामी महाराज की जय हरि बोल हरे कृष्णा के नारों से वातावरण गूंज उठा सैकड़ों लोगों ने फलाहार प्रसाद पाकर कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया l
No comments:
Post a Comment