Sunday, 10 June 2018

" जॉब करने से बेहतर है स्व-रोजगार को अपनाना "


" जॉब करने से बेहतर है स्व-रोजगार को अपनाना "
सूर्या फाउंडेशन ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किए प्रदान

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
समाज सेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन ने एक वेलिडिक्ट्री फंक्शन में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट प्रदान की । कटिंग-टेलरिंग के 25 विद्यार्थियों को सिलाई मशीनें व सर्टिफिकेट दिए गए जबकि ब्यूटी कल्चर के भी 25 विद्यार्थियों को ब्यूटी किट्स व प्रमाणपत्र दिए गए । इस मौके पर जनशिक्षण संस्थान से अरुण कंबोज, तमिल संगम से राजशेखरन, डिवाईन लाइफ सोसाइटी, से.-29, चण्डीगढ़ से ए.के. हांडा व दर्शन लाल अवाल. आदेश मेडिकल कॉलेज. अम्बाला के सर्जन डॉक्टर आर के शर्मा व डॉ. रमणीक शर्मा (सूर्या फाउंडेशन, चंडीगढ़ की चेयरपर्सन व संस्थापक निदेशक) आदि ने इन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना।कौशल हासिल करने से कोई भी किसी पर निर्भर होने अथवा किसी पर उम्मीद लगाने की बजाये स्वावलम्बी एवं स्वाभिमानी बनता है ।


No comments: