‘कैरी आन जट्टा 2’ की बॉक्स ऑफिस ने की सब से बड़ी ओपनिंग हासिल
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
7 जून 2018
टिकट खिड़की की कमाई फिल्म की सफलता का एक मापदंड बन चुका है।एक फिल्म जो दर्शकों को सिनेमा घरों तक आकर्षित करने में सफल रहती हैं वो ही हिट मानी जाती हैं।इस तरह की फिल्म सिर्फ एक्टरों का रुतबा वढाने में ही नहीं पर प्रोडक्शन हाउस के इतबार को भी बरकरार रखने में मदद करती है । वाइट हिल स्टूडियोज एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जो हमेशा क्वालिटी में निवेश करते हैं और साथ ही साथ उन प्रोजेक्टों को सफलता तक लेकर जाते हैं।अब जिस नए प्रोजेक्ट को सुपरहिट केटेगरी में लेकर आए हैं वो है ‘कैरी आन जट्टा 2’। समीप कंग की डायरेक्शन, गिप्पी गरेवाल और सोनम बाजवा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के टैस्ट को सफलतापूर्वक पार किया है।इस फिल्म ने 20.71 करोड़ रूपए कमाए हैं।
" कैरी आन जट्टा " वाइट हिल स्टूडियोज का सब से महत्वकांशी प्रोजेक्ट है । 2012
की कॉमेडी फिल्म के सेक़ुअल को बनने में पूरे 6 साल लगे जो एक क्लासिक और सदाबहार अनुभव रहा ।पहले हिस्से की तरह ही कैरी आन जट्टा 2 ने भी बड़े पर्दे पर कमी का इतिहास रचा । इस फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 3.61 करोड़ की कमाई की । अब तक पॉलीवुड फिल्मों को भाषा की बंदिश की वजह से बहुत ही सीमित स्क्रीनिंग मिलती रही । पर फिर भी वाइट हिल स्टूडियोज के गुणबीर सिंह सिद्धु और मनमोरङ सिद्धु अपनी दूरअंदेशी स्टाइल में इस फिल्म को दिल्ली, कनाडा, यू एस ए, यू के, जर्मनी, ऑस्ट्रिया,इटली, ऑस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम और पाकिस्तान में रिलीज़ किया।कैरी आन जट्टा 2 इकलौती भारती फिल्म है जो रमजान के दिनों में पड़ोसी मुल्क में रिलीज़ हुई जबकि ईद के कारण सारी भारती फिल्में वहां बैन थी ।
कैरी आन
जट्टा 2 की सफलता के बारे में बात करते हुए गुणबीर सिंह सिद्धु ने कहा, "फिल्म की रिलीज़ से पहले हम सारी टीम ने बैठ कर फिल्म के वितरण के बारे में चर्चा की कि किस तरह से हम यह फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों दर्शकों तक पहुंचा सके । मैंने भारतीय मार्किट पर ज्यादा फोकस किया और दिल्ली और पंजाब के आंकड़े इस बात का सबूत है । मनमोरङ ने अंतर्राष्ट्रीय मार्किट पर धयान दिया और इस बार हम कई अलग अलग देशों में अपनी स्क्रीनों की गिनती भी बड़ा रहे हैं । हम यहां भी पंजाबी फिल्मों को पसंद करने वाले लोग हैं उनका मनोरंजन करना चाहते हैं । जब हमने लोगों की अनुक्रिया देखी तो लग रहा है हमारी सारी मेहनत और पूँजी का सही फल मिला है ।
वाइट हिल
स्टूडियोज की हमें अंतर्राष्ट्रीय मार्किट सँभालने वाले मनमोरङ सिद्धु ने कहा,
"हम अपने दर्शकों को उस सिनेमा का अनुभव देने में विश्वास रखते हैं जो दर्शक कभी ना भूले । शायद यही कारण था कि हमने पूरे 6 साल इंतज़ार किया अपनी सब से पसंदीदा फिल्म का सेक़ुअल पेश करने में ।अब हमें अलग अलग रिस्पांस मिल रहे हैं जैसे 'हसीं का पिटारा','पारिवारिक मनोरंजन' और ' पैसा वसूल' इस सब से हमें यह लग रहा है कि हमारा सही कहानी और टाइम का इंतज़ार बिलकुल सही फैसला रहा । बॉक्स ऑफिस की कमाई ने हमें बहुत ही खुश किया है । आखिरकार यह प्यार और प्रसंशा ही है जिस के लिए हम फिल्म बनाते हैं ।" फिल्म की संसारभर में कमाई इसके पहले हिस्से की कमाई से लगभग दुगनी है ।
No comments:
Post a Comment