Wednesday, 17 October 2018

उत्तरांचल रामलीला मंडली मनायेगा 40वां दशहरा उत्सव


उत्तरांचल रामलीला मंडली मनायेगा  40वां दशहरा उत्सव
 एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
उत्तरांचल रामलीला मंडली एवं दशहरा कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सैक्टर-40 चंडीगढ़ में 19 अक्तूबर को दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें जाट सभा चंडीगढ़-पंचकूला के प्रधान एवं अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह मलिक आई.पी.एस (सेवानिवृत) मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवक श्री चंद्र प्रकाश गांधी करेंगे । इनके अलावा पूर्व डिप्टी मेयर एवं पार्षद श्रीमती गुरबख्श रावत एवं समाजसेवी राकेश बरोटिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे । राजतिलक रेवत सिंह रावत करेंगे ।
      इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान श्री संजय कुमार जखमोला ने बताया कि उनकी कमेटी द्वारा चंडीगढ़ में वर्ष 1978 से लगातार रामलीला व दशहरा का आयोजन किया जाता है। इस बार भी रामलीला का मंचन 9 अक्तूबर से लगातार किया जा रहा है और 19 अक्तूबर को सायं 4 बजे दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें रामलीला के कलाकारों द्वारा रावण,कुभकर्ण व मेघनाद का वधमंचित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव में उत्तरांचल रामलीला मंडली एवं दशहरा कमेटी के वरिष्ठï उपप्रधान श्री सुशील कुमार, महासचिव श्री शीशपाल नेगी, सयुंक्त सचिव श्री सुबोध जखमोला, अध्यक्ष मदन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष श्री रतन सिंह नेगी व जाम सिंह नेगी, सलाहकार श्री जसवंत रावत व श्री रमेश लखेड़ा, निर्देशक श्री संजय थपलियाल, श्री निर्मल रावत, श्री नवेश सुन्द्रियाल के अलावा हरियाणा गवर्नमैंट एम्पलाईज एसोसिएशन के प्रधान श्री सतीश कुमार, प्रधान महासचिव श्री रघुबीर सिंहचेयरमैन सुशील गौतमरमेश चहल, दीपक, दिनेशब्रहमपाल के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे ।

No comments: