पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई का जन्मदिवस पर लगाया स्वास्थ्य
योजना कैंप
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के
पहले व स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के उपलक्ष
में केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत आज
टैनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32c में
टैनामेंट कॉलोनी सेल के कन्वीनर दीपक शर्मा की अध्यक्षता में एक कैंप का आयोजन
माता चिंतपूर्णी शिव मंदिर सेक्टर 32 सी में किया गया।
जिसमें प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लोगों को भेजे
गए हेल्थ बीमा योजना के पत्र बांटे गये व इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां से लोगों को अवगत कराया । टैनामेंट
कॉलोनी सेल के कन्वीनर दीपक शर्मा आए हुए लोगों को क्रिसमिस की बधाई दी और इस
योजना के बारे में बताया जिसकी लोगों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। यदि यह पत्र
उनको ना दिलाए जाते तो यह पत्र दिल्ली वापस चले जाते और इस योजना से लोग वंचित रह
जाते । कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने पत्र प्राप्त करने पर देश के प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी जी व चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय टंडन जी का
बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment