राज्यपाल बलरामजी दस टंडन की स्मृति में किया 10वां वार्षिकोत्सव श्रीमद् भगवत महापुराण का आयोजन
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के दिवंगत राज्यपाल बलरामजी दस टंडन की स्मृति में रसिक ज्ञान भक्ति समिति (रजि.) द्वारा विगत वर्षों की भांति 10वां वार्षिकोत्सव समारोह श्रीमद् भगवत महापुराण का आयोजन सैक्टर 40 के पार्क नं. 18 में 25 दिसम्बर, 2018 को आरंभ हुआ । जिसके चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन व उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन विशेष रूप से उपस्थित होकर भगवान नृसिंह देवता और बद्रीनाथ जी का आर्शीवाद प्राप्त किया । उनके साथ पार्षद अरूण सूद, मंडल प्रधान संजीव ग्रोवर, कुलमीत सोढी, शाम नेगी आदि उपस्थित थे । रसिक ज्ञान भक्ति समिति (रजि.)
द्वारा पिछले 9 वर्षों से लगातार श्रीमद् भगवत महापुराण का अयोजन कर रहा है । पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने उपस्थित सभी भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवत गीता में जीवन का सार है, जिसे पढक़र कलयुग में मनुष्य जाति को सही राह मिलती है । कलयुग में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को बताने वाली भगवत गीता पर हम सभी लोगों का अथा विश्वास है । भगवान श्रीकृष्ण ने बहुत ही सरल ढंग से मानव को जीवन का रहस्य और कर्म पर फल की इच्छा न रखने के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि कलयुग में मनुष्य के अध्यात्म और भगवान की प्राप्ती का जो मार्ग इस पावन ग्रंथ द्वारा दर्शया गया है हम सभी को उसका अनुसरण करना चाहीए और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बताये गए मार्ग पर चलना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस तरह के धर्म-कर्म के कार्यों में हम सबको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और समय-समय पर इस तरह के धार्मिक कार्यों का आयोजन कर लोगों को सही राह दिखाने में अपना योगदान देना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment