Wednesday 16 January 2019

NT24 News : “ सीरियस ” गाने में दिखेगा बैनेट दोसांझ का नया रूप....................

“ सीरियस  गाने में दिखेगा बैनेट दोसांझ का नया रूप
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रियलिटी शोज़ ने नौजवान और होनहार लोगों को बेमिसाल मंच दिया है । ऐसे शोज़ से उन्हें अपने जीवन का सबसे बेहतरीन मौका मिलता है कि छोटे शहरों कस्बों से निकलकर दुनिया उनकी प्रतिभा को पहचाने । ऐसे ही एक प्रतिभावान  गायक हैं बैनेट दोसांझ, जिन्होंने पंजाब के एक छोटे से गाँव से उठकर एक रियलिटी शो में अपने गायन के ज़रिये लोगों का दिल जीत लिया था । उनका गायन कौशल किसी परिचय का मोहताज नहीं है और इसको एक बार फिर से साबित करने के लिए वो तैयार हैं “सीरियस” की धुन के साथ । अपने कम्फर्ट ज़ोन से कुछ बाहर निकल कर, बैनेट दोसांझ ने यह गाना ऊबर-कूल अंदाज़ में किया है । हालांकि इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि उन्होंने कहीं भी सुर-ताल से कोई समझौता किया है और उन्होंने अपना अनोखापन इसमें बरकरार रखा है । गाने के बोल लिखे हैं कवि रियाज़ ने । रॉक्स ने  “सीरियस”  का म्यूज़िक कंपोज़ किया है । यह एक बीट नंबर है और इसकी वीडियो बहुत ही रंगीन और जीवंत है । इसको डायरेक्ट किया है प्रमोद शर्मा राणा ने । यह गाना एरोस म्युज़िक लेबल से रिलीज़ किया गया है । बैनेट दोसांझ, “सीरियस” के गायक ने कहा, " भारत की जनता ने मुझे बहुत ज़्यादा प्यार दिया था और कई बेहतरीन प्रतिभाओं में से मुझे अपना पसंदीदा चुना था । इसका मतलब तो यही है कि मुझे उनकी अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरना है क्योंकि वो मुझसे बेहतरीन की ही उम्मीद करते हैं । मैं बैक-टू-बैक गाने नहीं करना चाहता था ताकि मैं क्वालिटी बरकरार रख सकूं । “सीरियस” करने में इसीलिए मुझे कुछ समय लगा है । यह एक उप बीट नंबर है और मुझे यकीन है कि आजकल के नौजवान इसे पसंद करेंगे । मैं उम्मीद करता हूँ कि यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह ज़रूर बनाएगा ।" रॉक्स , गाने के कंपोजर ने बताया, "आजकल के श्रोताओं का म्युज़िक के मामले में काफी दिलचस्प चयन है । वो रोमांटिक ट्रैक से लेकर बीट नंबर तक, सब कुछ सुनना पसंद करते हैं और उनकी प्लेलिस्ट में सब तरह के गाने मौजूद रहते हैं । यही कारण है कि आज के समय में बहुमुखी प्रतिभावान गायकों का करियर एक ही मूड के गाने गा पाने वाले गायकों से ज़्यादा है ।  बैनेट दोसांझ तो यह अच्छे से साबित कर चुके हैं कि उनकी प्रतिभा बाकमाल है और ऐसे  लोगों  के साथ काम करना हमेशा ही अच्छा अनुभव होता है । हमें इस गाने को बनाते हुए बहुत मज़ा आया और उनके इनपुट ने इसे और बेहतर ही बनाया है । अब हम यह गाना अपने फैंस को सौंपते हैं और हमें उम्मीद है कि उन्हें यह ज़रूर पसंद आएगा ।” एरोस म्युज़िक में हमारी यही कोशिश होती है कि हम उन्हें एक मंच दें जिनमें प्रतिभा है और उसकी कला की कदर भी है । बैनेट एक बहुत ही प्रतिभावान व्यक्ति हैं । वो बेशक बहुत छोटी जगह से आते हों पर उनकी संगीत की समझ पर कोई प्रश्न नहीं उठ सकता।  हम बस एक चीज़ का ही श्रेय लेते हैं कि हमने उन्हें इमेज-मेकओवर दे दिया है । सीरियस गाने में वो बिलकुल नए कूल और हैपेनिंग अंदाज़ में दिख रहे हैं और यह गाना भी बहुत ही मस्तीभरा है । बैनेट ने फ़ोक गानों में अपनी एक पहचान बनाई है और इस गाने के ज़रिये वो यह साबित कि वो कुछ भी गा सकते हैं । हमें यकीन है कि वो आगे भी अपनी प्रतिभा के अन्य पेहलूओं को खोजते और संवारते रहेंगे । हमें उनके साथ काम करने में बहुत गर्व महसूस हुआ है । इस गाने में क्षमता है कि यह पार्टी करने वाली यंग जनता को पसंद आएगा, और हम उम्मीद करते हैं कि वो इसे सफल भी बनाएंगे," इस गाने की निर्माता और एरोस नाओ इंटरनेशनल से कृषिका लुल्ला ने कहा । “सीरियस” गाना सारे प्लेटफार्मों पर रिलीज़ हो चुका है । 

No comments: