Sunday 27 January 2019

NT24 News : प्रेम और आपसी समझ को झलकाता एसपी चौहान - दी स्ट्रगलिंग मैन का “ सदके जावां ” का गीत......

प्रेम और आपसी समझ को झलकाता एसपी चौहान - दी स्ट्रगलिंग मैन का सदके जावां का  गीत

एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
गाने फिल्म का एक ज़रूरी हिस्सा हैं । वो कहानी में इज़ाफ़ा ही नहीं करते बल्कि फिल्म की एक रास्ते को भी तोड़ते हैं । खासकर गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्मों में । ऐसा ही एक गाना है एसपी चौहान - दी स्ट्रगलिंग मैन का गाना “सदके जावां” जो हाल ही में रिलीज़ हुआ है । “ सदके जावां ”  फिल्म का पहला गाना कमल खान और पलक मुच्छल ने गाया  है । इस रोमांटिक ट्रैक का म्यूज़िक दिया है विभास ने और इसके बोल लिखे हैं डॉ. देवेंद्र काफिर ने । गाना टी-सीरीज लेबल से रिलीज़ हुआ है । एसपी चौहान- दी स्ट्रगलिंग मैन फिल्म में जिमी शेरगिल और युविका चौधरी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे और यशपाल शर्मा भी महत्त्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे । इसका निर्देशन मनोज के झा ने किया है । गाने के बारे में बात करते हुए गायक कमल खान ने कहा, "रोमांटिक गानों में एक रूहानियत होती है। “ सदके जावां ” एक ऐसे प्रेम का गीत है जिसे ज़ाहिर करने के लिए गुलाब के फूल की ज़रूरत नहीं पड़ती पर एक रिश्ते में बंधे लोगों को आपस में एक दूसरे की महत्वकांक्षाओं और लक्ष्य का ध्यान ज़रूर रहता है ।  एसपी चौहान- दी स्ट्रगलिंग मैन की कहानी सबको सुनाना ज़रूरी था ।  मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी तरह से इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा बन सका । मुझे उम्मीद है कि लोग इस गाने को पसंद करेंगे । " जिमी शेरगिल, फिल्म के मुख्य अदाकार ने कहा, "एसपी चौहान एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए बहुत संघर्ष किया है । दरअसल वो उम्मीद और प्रगति की किरण की तरह हैं । पर समाज के प्रति उनकी निष्ठा के परे वो एक पारिवारिक आदमी हैं । “ सदके जावां ” उनकी पत्नी से उनका रिश्ता सामने लाएगा, एक ऐसी जीवन-साथी जो हर अच्छे-बुरे समय में उनके साथ खड़ी रहीं और हौसला देती रहीं । मुझे यकीन है कि लोग उनके किरदार के इस रंग को भी ज़रूर पसंद करेंगे, जहाँ उनके दिल में अपने जीवन साथी के प्रति बेहद प्रेम और सम्मान है । " " फिल्म में ऐसे गाने होने चाहिए जो दर्शक का मनोरंजन कर सकें और फिल्म देखने के अनुभव को और भी मज़ेदार बना सकें।  “ सदके जावां भावनाओं को छूता एक गीत है । एसपी चौहान की कहानी बहुत प्रेरणादायक है  जिसके बारे में लोगों को पता होना चाहिए । हालांकि हम कहीं भी उन्हें एक  ज़िंदगी से बड़ा हीरो नहीं दिखाना चाहते थे बल्कि एक साधारण आदमी की तरह ही दिखाना चाहते थे जिसका मिशन है समाज में बदलाव लाना । वो एक बेहद आम इंसान हैं जिनका अपना परिवार भी है पर उन्होंने उससे ऊपर उठकर समाज को, अपने शहर और देश को अपना परिवार माना है और उसके उत्थान के लिए प्रयासरत हैं । हमें यकीन है कि लोग उनकी कहानी सुनना ज़रूर पसंद करेंगे," मनोज के झा, फिल्म के निर्देशक ने कहा “ सदके जावां ” टी-सीरीज़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया ।


No comments: