सीआईआई प्रतिनिधिमंडल ने की प्रशासक के सलाहकार से
मुलाकात
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सीआईआई चंडीगढ़ काउंसिल के अध्यक्ष सोफी जहूर की अध्यक्षता में सीआईआई के प्रतिनिधि मंडल ने शहर में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग पर चर्चा के लिएयूटी सचिवालय में प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परीदा से मुलाकात की ।चर्चा के दौरान परीदा ने सीआईआई द्वारा क्षेत्र के समाजिक व आर्थिक विकास में सीआईआई की भूमिका की जमकर तारीफ करते हुए आश्वस्त किया कि उद्योगों औरसमाज के बीच जो संतुलन बना हुआ है वह यूं ही बरकरार रहेगा सीआईआई द्वारा जो सिफारिशें की गई उनपर गौर करने के बाद परीदा ने कहा कि शहर की भौगोलिकस्थिति को देखते हुए इसे वीकेंड सीटी के तौर पर पेश
करने का सुझाव बहुत अच्छा है इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के शोध व शिक्षण संस्थानों की उद्योगों के साथ सांझेदारीको बेहद अहम बताते हुए इसको प्रोत्साहित करने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ग्रीन, स्मार्ट और सुंदर सिटी के रूप में शहर को विकसित करना है । इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, पर्यटन, शिक्षा व कौशल विकास, हेल्थ केयर, स्टार्टअप, उद्यमिता
विकास, ई-मोबिलिटी, समाजिक-आर्थिक विकासप्रयास, आईटी व व्यापार को आसान बनाने जैसे सीआईआई के 2019-20 के लक्ष्य को पूरा करने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करना था । सीआईआई ने अपनीप्रतिबद्घता दोहराते हुए कहा कि चंडीगढ़ को देश की सबसे स्मार्ट सिटी और आगे चलकर दुनिया की सबसे स्मार्ट सिटी बनाने में सीआईआई प्रशासन का पूरा सहयोगकरेगा ।
इस प्रतिनिधि मंडल में सीआईआई चंडीगढ़ काउंसिल के वाईस चेयरमैन सर्वजीत सिंह वेरका, काउंसिल के पूर्व चेयरमैन
विक्रम हंस, पूर्व चेयरमैन अमरबीर सिंह, पूर्वचेयरमैन डा. दिनेश दुआ तथा सीआईआई चंडीगढ़ काउंसिल की निदेशक व
प्रमुख नवदीप कौर शामिल थी ।
No comments:
Post a Comment