भारतीय जनता पार्टी की
केंद्रीय सरकार ने अब कश्मीर घाटी के
बच्चों की तालीम के लिए एक नया कॉरिडोर खोलकर सिख समाज का मन जीता : सुखमिंदरपाल
सिंह ग्रेवाल
विनय कुमार
चंडीगढ़
सिख समाज के
लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय सरकार की ओर से लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं I श्री गुरु नानक देव जी के स्थान श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर प्रोजेक्ट
के बाद, 13 जनवरी
को प्रधानमंत्री निवास से दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस पर
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सिक्का जारी करने के बाद, अब कश्मीर घाटी के 35 शहीद सिक्खों के गांव
छत्तिसिंहपुरा, अनन्त नाग में 10 एकड़ में एक बड़ा सरकारी
डिग्री कॉलेज बनाने का ऐलान महामहिम गवर्नर साहब श्री सतपाल मलिक ने किया है तथा
राशि भी जारी कर दी है I भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी, जम्मू और कश्मीर सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में
प्रेस कांफ्रेंस कर जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक व प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी का कश्मीर घाटी के छत्तीसिंहपुरा में 10 एकड़ पर सरकारी डिग्री कॉलेज प्रदान करने के लिए
पूरी कश्मीर घाटी के सिख समाज, पंजाब प्रदेश, देश और विदेशों में रह रहे समूह
पंजाबियों की ओर से धन्यवाद किया है I ग्रेवाल ने कहा कि जब वह केंद्र की ओर से जम्मू और कश्मीर के प्रभारी बन
कर 35 शहीद सिक्खों के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने
गांव छत्तीसिंहपुरा कश्मीर घाटी में गए थेI यह मांग राजेंद्र सिंह श्रीनगर, ज्ञानी
राजेंद्र सिंह छत्तीसिंहपुरा, नानक सिंह बेदी और गांव
छत्तीसिंहपुरा निवासियों तथा इलाका निवासियों ने भरी सभा में मेरे समक्ष रखी थी
जो महामहिम गवर्नर साहब श्री सतपाल मलिक ने पूरी की है I उन्होंने कहा कि इससे पता चलता
है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के महामहिम गवर्नर साहब
श्री सतपाल मलिक कश्मीर के दूर दराज और पहाड़ी इलाकों में रह रहे लगभग 80 हजार सिख भाइयों की आवाज सुनते हैI गौरतलब है कि छत्तीसिंहपुरा
गांव के लोगों को गुरुद्वारा साहिब के बाहर 20 मार्च 2000 अज्ञात लोगों द्वारा 35 सिखों की गोली मारकर हत्या कर
दी थी I इस नरसंहार के बाद भी सिख
समुदाय के लोगों ने कश्मीर घाटी से पलायन नहीं की, सिख
गुरुओं, धर्म की सोच और मर्यादाओं का आज भी पूर्णतया
पालन कर रहे हैं । ग्रेवाल ने आगे बताया कि सिखों की
कौम अपने जांबाज व निडर जज्बे के लिए जानी जाती है और अपने गुरुओं की धरती पर
कठिनाइयों के बीच भी डटे रहने के लिए जानी जाती है I सन 1517 में श्री गुरु नानक देव जी
महाराज पहली पातशाही और उनके बाद श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज छटी पातशाही
के कश्मीर घाटी में गुरुओं की चारण शोह यात्रा के पश्चात कई ऐतिहासिक सिख
गुरुद्वारे होने के कारण सिख समाज काश्मीर घाटी को छोड़ने को राजी नहीं है I यह कालेज दूर देहात के पहाड़ी
गांव के बच्चों की पढ़ाई और काश्मीर घाटी के विकास में काफी बढ़ा योगदान डालेगा ।
ग्रेवाल ने बताया कि वह कश्मीर घाटी के सिख समाज के लोगों को साथ लेकर बिना
सुरक्षा के श्रीनगर, तराल और अनंतनाग के तकरीबन 60 से ज्यादा गांव का दौरा कर
चुके है I गवर्नर शासन में, महामहिम गवर्नर साहब श्री सतपाल मलिक के प्रयासों से कश्मीर के सिख समाज
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकास और विश्वास की ओर बढ़ रहे हैं I ग्रेवाल ने कहा कि वह जल्दी ही
पंजाब और कश्मीर घाटी के सिख सरदारों का बड़ा भारी जत्था लेकर महामहिम गवर्नर साहब
श्री सतपाल मलिक धन्यवाद करने जाएंगे I उसके बाद नई दिल्ली का प्रोग्राम बना कर केंद्रीय भारतीय जनता पार्टी
लीडरशिप और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी धन्यवाद किया जाएंगे I इस समय उनके साथ डॉक्टर
नरेंद्र सिंह पंजाब संयोजक निधि प्रमुख धर्म जागरण भी विशेष तौर से हाजिर थे I
No comments:
Post a Comment