Friday 4 January 2019

NT24 News : फिल्म ‘ऊड़ा-आड़ा’ का ट्रेलर हुआ लाँच............

फिल्मऊड़ा-आड़ाका ट्रेलर हुआ लाँच
एन टी 24 न्यूज़
विनयकुमार
चंडीगढ़
पंजाबी सिनेमा के लिए बहुत ही ज़बरदस्त रहा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों ने कला का स्तर और भी बढ़ा दिया है अब साल 2019 में पॉलीवुड और भी बहुत बढ़िया कहानियां और फिल्में लेकर तैयार है  इस फेहरिस्त को और भी चार चाँद लगाने के लिए तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा अपनी आने वाली फिल्म ऊड़ा आड़ाके साथ तैयार हैं यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी  “ऊड़ा आड़ाका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और यह बहुत ही प्रशंसनीय है  तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री ट्रेलर में भी साफ़ झलक रही है  बहुत समय बाद एक ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जो समाज को आईना दिखाने के साथ साथ मनोरंजन भी करेगी  यह फिल्म एक सवाल उठाती है आधुनिक समय के उन माँ-बाप पर जो अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ाने की दौड़ में लगे हैं जिसके कारण बच्चे अपनी जड़ों को समझने से असमर्थ रह जाते हैं फिल्म की कहानी एक जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बच्चे को एक महंगे स्कूल में पढ़ने भेजते हैं पर जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है और हालात बदलते हैं बच्चा अपने आप को अपने साथी बच्चों और उनके माँ-बाप से कमतर समझने लगता है ऊड़ा आड़ाकी कहानी हमारी ज़िंदगी में हर भाषा की महत्ता को भी उजागर करती है इस फिल्म का निर्देशन क्षितिज चौधरी ने किया है, नरेश कथूरिया ने इसकी कहानी लिखी है और सुरमीत मावी ने इसकी पटकथा लिखी है इस फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल से रिलीज़ होगा रसेम जस्सड़ ने फिल्म के ट्रेलर के बारे में कहा, "यह एक बहुत ही ख़ास प्रोजेक्ट है  मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक मेरी और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री को अपनाएंगे और पसंद करेंगे  मैं इस फिल्म के साथ दर्शकों के साथ जुड़ना चाहता हूँ और एक खूबसूरत सन्देश देना चाहता हूँ मैं यह भी उम्मीद करता हूँ कि  “ऊड़ा आड़ादर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी और इससे समाज में बदलाव ज़रूर आएगा हमें इस फिल्म को शूट करने में बहुत मज़ा आया यह एक बहुत ही अलग कांसेप्ट है और निर्देशक क्षितिज चौधरी ने इस फिल्म को ख़ास बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी है और नरेश कथूरिया की लिखाई का भी मैं मुरीद हूँ
नीरू बाजवा ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि साल 2018 भी 2019 की तरह ही ख़ास रहेगा  तरसेम जस्सड़ और निर्देशक क्षितिज चौधरी के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही ख़ास रहा  साड़ी कास्ट और क्रू की मदद के साथ जो फिल्म बनी है वह दर्शक ज़रूर पसंद करेंगे "फिल्म के निर्देशक क्षितिज चौधरी ने कहा, " मैंने हमेशा से ही गिनती से ज़्यादा क्वालिटी में भरोसा किया है  फिल्म  “ऊड़ा आड़ाएक इस तरह की फिल्म है जो पंजाबी सिनेमा में बदलाव लेकर आएगी  मैं इस फिल्म के साथ दर्शकों को बताना चाहता हूँ कि किसी की सफलता उसकी अंग्रेजी की जानकारी पर निर्भर नहीं करती बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितनी म्हणत करता है  यह एक पारिवारिक फिल्म है जो आज की हक़ीक़त को बयां करती है और बच्चों की पढ़ाई के प्रति हमारी सोच को बदलेगी " फिल्म के निर्माता रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता ने कहा , "हम बहुत लम्बे समय से मनोरंजन जगत में हैं और हम खुश हैं की हमारी एक बढ़िया फिल्म बनाए की कोशिश पूरी हुई है हम जानते हैं कि आज-कल फिल्म का विषय ही मुख्य है और हम इसके साथ बिलकुल भी समझौता नहीं करते हैं  फिल्म  “ऊड़ा आड़ा” के साथ एक बढ़िया विषय ले कर रहे हैं  हमें इस फिल्म से बहुत उम्मीद है कि दर्शक इस तरह के विषय को ज़रूर पसंद करेंगे जिसके साथ समाज को एक सन्देश मिलेगा " यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी  

No comments: