विवेक अत्रय ने किया किताब " हैपिनेस
एक्सप्रेस " को लांच
विनय कुमार
चंडीगढ़
खुर्शेद जी ने कहा
कि आज तो हम अपना फ़ोन नंबर भी याद नहीं रख
सकते , हम लोग सोने से ज्यादा डेस्क पर समय बिताते हैं ,
यदि आप जवान रहना चाहते हैं तो कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए । चाहे हम आई आई टी /आई आई एम / हार्वर्ड से शिक्षा ग्रहण कर लें लेकिन जब
तक अंतरात्मा की आवाज फॉलो कर अपने मनभावन पैशन को प्रोफेशन न बना लें तो बात नहीं
बनती ,ऐसा ही कुछ हुआ आई आई टी बॉम्बे के दिनेश गोडके व खुर्शेद बाटलीवाला के साथ , “ उन्हें
सुकून मिला तो युवाओं को जीने की कला सिखाकर व अपने अनुभवों को किताबों में पिरो
कर , इसी कड़ी में उनकी दूसरी किताब हैप्पीनेस एक्सप्रेस को
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में लांच किया l लांच
समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे मोटिवेशनल स्पीकर विवेक
अत्रय, पूर्व आई ए एस । विवेक अत्रय ने इस मौके पर खुशी
जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी किताबें युवाओं की जीवन शैली को बदल जीवन को सुखद बना सकती हैं और ऐसी किताबों की भारत व पूरे विश्व को जरूरत
है ।
No comments:
Post a Comment