ईदगाह-दरगाह व कब्रिस्तान की समस्यायों से निजात दिलाएंगे अनिल दुबे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
वक्फ बोर्ड, चण्डीगढ़ के
सदस्य नौशाद अली ने आज पूर्व डिप्टी मेयर व नगर निगम के वार्ड नं. 24
के पार्षद अनिल दुबे से भेंट कर उन्हें इस वार्ड के अंतर्गत पड़ते
ईदगाह-दरगाह व कब्रिस्तान के समस्यायों से अवगत करते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड
चौक के पास मेन रोड पर स्थित मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी ईदगाह-दरगाह व
मौलीजागरां-विकासनगर स्थित कब्रिस्तान में लो-मास्ट लाइट्स एवं रास्ते को पक्का
करने हेतु टाइल्स लगवाने की मांग की । इसके अलावा कब्रिस्तान में उबड़-खाबड़ जगहों
में मिट्टी भराई करने व इसकी फेंसिंग करने की भी मांग की । नौशाद अली के साथ इस
मौके पर उक्त कब्रिस्तान के इंचार्ज मेहबूब सलमानी भी मौजूद थे । अनिल
दुबे ने ध्यानपूर्वक इन मांगों के बारे में जाना व इन्हें जल्द हल करने का आश्वासन
दिया । उन्होंने कहा की वे जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों के साथ इन जगहों का दौरा
करेंगे व एस्टीमेट निकलवा कर अपने वार्ड फण्ड से ये काम प्राथमिकता के आधार पर
कराएंगे । गौरतलब है कि ईद के मौके पर यहां हज़ारों की तादात में लोग नमाज पढ़ते हैं
।
No comments:
Post a Comment