Thursday 7 February 2019

NT24 News : एमसीएम में भावनात्मक स्वतंत्रता तकनीक पर कार्यशाला.............


एमसीएम में भावनात्मक स्वतंत्रता तकनीक पर कार्यशाला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन, चंडीगढ़ के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) ने कॉलेज के स्टाफ मेम्बर्स के लिए भावनात्मक स्वतंत्रता तकनीक (इमोशनल फ्रीडम टेक्निक ) पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जीएमएसएच -16, चंडीगढ़ के मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ.विजय गिरधर ने 30 फैकल्टी सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ इस ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी कार्यशाला का संचालन किया। दो गहन सत्रों में विभाजित इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को इस कौशल प्रक्रिया से अवगत कराना था जो नकारात्मक भावनाओं को दूर करने में सहायता करती है । पहले सत्र में डॉ गिरधर ने ईएफटी या टैपिंग थेरेपी जो कि एक यूनिवर्सल हीलिंग टूल है इसका शारीरिक कष्ट के साथ साथ भावनात्मक चुनौतियों के समाधान में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला एवं एक्यूपंक्चर जैसी पारंपरिक चिकित्सा से भी भावनात्मक चुनौतियों को दूर करने की तकनीकों के बारे में बताया । ईएफटी के मूल नुस्खे के पांच चरणों की व्याख्या करते हुए डॉ.गिरधर ने पर्याप्त प्रासंगिक उदाहरणों के साथ सत्र को पूरक बनाया। दूसरे सत्र के दौरान विशेषज्ञ ने भाषा के महत्व पर जोर दिया और फिर एक अभ्यास प्रक्रिया के माध्यम से ईएफटी का प्रदर्शन किया इसके बाद प्रतिभागियों ने स्वयं पर ईएफटी के माध्यम से अपने जीवन के मुख्य पहलुओं पर इस अभ्यास किया। प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने आईक्यूएसी की इस पहल की सराहना की और कहा कि वर्तमान समय में तनाव और अन्य मुद्दों को देखते हुए यह जरूरी है कि व्यक्ति खुद को ऐसी तकनीकों सीखे जिसके द्वारा उनका जीवन सरल एवं खुशहाल रहे । उन्होंने कहा कि एमसीएम इस तरह के प्रयासों के माध्यम से अपने विभिन्न हितधारकों का समग्र विकास सुनिश्चित करना चाहता है ।


No comments: