Thursday, 14 March 2019

NT24 News : फिल्म “यारा वे” का टाइटल गीत हुआ रिलीज़ ...................

गहरी दोस्तियों के नाम आने वाली फिल्म यारा वेका टाइटल गीत हुआ रिलीज़ 
यह फिल्म 5 अप्रैल 2019 को होगी रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ऊँची उड़ान भर रही है क्योंकि आजकल निर्देशक कहानियों के साथ प्रयोग कर रहे हैं और अभिनेता भी ऐसे किरदार निभाने को उत्साहित रहते हैं जो उन्हें कुछ चुनौतीपूर्ण लगें । ऐसा ही एक चुनौतीपूर्ण जॉनर है पीरियड फिल्में बनाना। ऐसी पीरियड फिल्म जो रिलीज़ के लिए बिलकुल तैयार है वो है यारा वे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दिलों को जीत रहा है और अब इसके टाइटल ट्रैक के रिलीज़ के साथ ही उत्साह और भी बढ़ गया है ।  यारा वे टाइटल ट्रैक के गायक हैं फ़िरोज़ खान और गुरमीत सिंह ने । गाने के बोल लिखे हैं हैप्पी रायकोटी ने और इसका संगीत दिया है गुरमीत सिंह ने ।  यह गाना जस रिकार्ड्स लेबल से रिलीज़ हुआ है । इस फिल्म में युवराज हंस, गगन कोकरी, मोनिका गिल और रघवीर बोली निभाएंगे मुख्य भूमिका।इसकी स्टार कास्ट के अलावा योगराज सिंह, सरदार सोही, निरमल ऋषि, हॉबी धालीवाल, मलकीत रॉनी, सीमा कौशल, बी एन शर्मा, गुरप्रीत भंगू और राणा जंग बहादुर ख़ास किरदारों में नज़र आएंगे । इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राकेश मेहता ने और लिखा है रुपिंदर इंदरजीत ने। यारा वे को प्रोडूस किया है बल्ली सिंह ककार ने । फिल्म के डायरेक्टर, राकेश मेहता ने कहा, "फिल्में बनाना मेरा जूनून है और मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि सच्चाई और हकीकत के ज्यादा से ज्यादा करीब रह सकूं। यारा वे एक ऐसी ही फिल्म है जो यकीनन दर्शकों को प्रभावित करेगी । जैसे कि यह एक परिवारिक फिल्म है जो एक ख़ास समय को दर्शाती है तो सब से बड़ी चुनौती होती है उस समय के मुताबिक बनाना । फिल्म के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से हम बहुत ही खुश है और उम्मीद करते है कि दर्शक इस फिल्म के टाइटल गीत को भी बहुत प्यार देंगे ।" फिल्म के प्रोडूसर, बल्ली सिंह ककार ने कहा, "मैं लंदन से हूँ तो पंजाब के सभ्याचार के बारे में बारीकियां जानना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था वो भी किसी और समय के बारे में। इस लिए इस बारे में मुझे राकेश मेहता और उनकी रिसर्च टीम पर पूरा विश्वास है। मैं खुद फिल्म के रिलीज़ को लेकर बहुत ही उत्शाहित हूँ ।" यारा वे टाइटल ट्रैक जस रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज़ हुआ है । यारा वेका विश्व वितरण किया है मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने ।

No comments: