कायस्थ सभा ने सनातन धर्म मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित किया होली मिलन, सांस्कृतिक उत्सव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अपार हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ की "कायस्थ सभा चंडीगढ़ ने सेक्टर 32 स्थित सनातन धर्म मंदिर स्थित सत्संग भवन में धूम-धाम से होली मिलन सह सांस्कृतिक उत्सव " मनाया । समारोह की शुरुआत देश में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि देकर किया गया जिसमे सभी लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम मे चंडीगढ़ व उसके आसपास के रहनेवाले समस्त कायस्थ समाज के बच्चों व परिजनो ने अत्यंत मनमोहक व रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम मॆ सिया (चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल युथ ऎशोशिऎशन ) के चेयरमैन श्री अवि भसीन ने सभा का आभार प्रकट किया कि उन्हॆ इस कार्यक्रम मॆ बुलाया गया । कार्यक्रम का संचालन कायस्थ सभा के महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव ने किया और कार्यक्रम के अंत में कायस्थ सभा के अध्यक्ष श्री मनीष निगम ने अध्यक्षीय भाषण देकर सबका धन्यबाद दिया । समारोह में कायस्थ सभा चंडीगढ़ कार्यकारणी के निम्नलिखित सदस्य मौजूद रहे । .श्री मनीष निगम, श्री जॆ पी श्रीवास्तव, श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव श्री बी के श्रीवास्तव श्री राकेश सिकरोरिया, श्री आलोक श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती अंजलि श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव,श्री टी पी श्रीवास्तव श्री विपिन श्रीवास्तव,श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव, श्री आलोक भटनागर, श्री संजीव कुमार, श्री हृदयेश श्रीवास्तव श्री अमित वर्मा श्री कृष्णा देव विद्यार्थी उपस्थित रहे आपके न्यूज़ पेपर के प्रकाशन के लिए इस ईमेल के साथ समारोह का फोटो संलग्न किया गया है ।
No comments:
Post a Comment