Sunday, 10 March 2019

NT24 NEWS : हार्ड वाटर व् खाने में प्रोटीन की कमी से युवावस्था में झड़ना हैं बाल

हार्ड वाटर व् खाने में प्रोटीन की कमी से युवावस्था में झड़ना हैं बाल
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
फैशन के मामले में आजकल युवतियां और महिलाएं अपने बालों के साथ नए प्रयोग कर रही हैं, बालों को रंगने, ब्लीच करने और स्टाइल करने से बाल रुखे और दोमुंहे हो सकते हैं, इसलिए ऐसी समस्याओं से बचने के लिए शहद, एग मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, हार्ड वाटर व् खाने में प्रोटीन की मात्रा कम होने की वजह से युवावस्था में ही बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं  बालों को खूबसूरत बनाए रखने के संबंध में 'एडवांस्ड हेयर स्टूडियो' के हेयर एक्सपर्ट्स ने ये सुझाव दिए हैं , मौका था दुनिया की सबसे बड़ी हेयर रिप्लेसमेंट, रीस्टोरेशन एवं रिटेंशन कंपनी एडवांस्ड हेयर स्टूडियो द्वारा  बालों के झड़ने की बढ़ती चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के अपने प्रयास के तहत चंडीगढ़ में एक दिवसीय परामर्श शिविर का अगर दो मुंहे बालों से आसानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो फिर बालों के अंतिम सिरों पर शहद और दही का मिश्रण लगाएं l बालों को धुलते समय कंडीशनर लगाने के बाद चौड़े दांतों वाले कंघी से बाल सुलझाएं, इससे बाल सूखने के बाद कंघी करने पर कम टूटेंगे, खाने में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा लेने से भी बालों का झड़ना काम हो जाता है l 'एडवांस्ड हेयर स्टूडियो' की सुश्री मालविका मुखोपाध्याय ने कहा, ‘‘ आज के समय में उभरती जीवनशैली, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जरूरतें, बढ़ती चेतना आदि कारणों से लोग बालों के झड़ने की चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीक एवं चिकित्सा समाधान हासिल करने के लिए प्रेरित हुए हैं। इस तरह के शिविरों का आयोजन करते हुए हमारा उद्देश्य बालों के झड़ने की समस्या से संबंधित प्रक्रियाओं एवं समाधानों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना और उनके लिए एक स्वस्थ एवं दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित करना है l  बालों को रंगने से, हाईलाइट करने के लिए ब्लीच या स्पार्कल लगाने से और बालों को स्ट्रेट या घुंघराले स्टाइल देने से बाल कमजोर और दो मुंहे हो जाते हैं l ऐसे में बालों पर सीमित मात्रा में ही स्टाइल करें और स्टाइल करने के कम से कम 48 घंटों तक बाल धुलने से बचें क्योंकि इस अवधि में बाल टूटने और दो मुंहे होने की ज्यादा संभावना होती है l दो मुंहे बालों से बचने का सबसे अच्छा उपाय बालों को नियमित रूप से कटाना है l इसलिए अपने बालों को नियमित रूप से कटाते रहें l ज्यादा गर्म पानी से भी बालों को नहीं धुलें क्योंकि इससे भी बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है l

No comments: