फोर्ड इंडिया ने चंडीगढ़ में ग्रेट फोर्ड एन्डेवर ड्राईव एक्सपीरियंस किया
पेश
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
भारत,
09 मार्च, 2019: फोर्ड इंडिया ने शनिवार को अपने ग्राहकों एवं मीडिया को अपनी प्रतिष्ठित
एवं हाल ही में लांच की गई नई फोर्ड एन्डेवर की सर्वश्रेष्ठ ऑफरोडिंग क्षमताओं का अनुभव
देने के लिए ‘ग्रेट फोर्ड एन्डीवर ड्राईव का चंडीगढ़ में आयोजन किया। यह एक्सपीरियंशल
ड्राईव चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में प्राकृतिक मार्ग पर आयोजित की गई, जिस पर चुनौतीपूर्ण
ऑफरोडिंग स्थितियों का निर्माण किया गया था । इस पर तीखे मोड़, सीधे चढ़ाव, ढलान, दलदली
जमीन, ऊबड़ खाबड़ रास्ते, मुड़ी एवं झुकी सड़कें आदि बनाई गई थीं। ग्राहकों ने इस मार्ग
पर फोर्ड की इस प्रीमियम एसयूवी की बेहतरीन राईड क्वालिटी और डाईनामिक हैंडलिंग महसूस
की। 28.19 लाख रु. की शुरवाती कीमत में, इस प्रीमियम एसयूवी का 2019 का संस्करण रोड
पर प्रभावशाली पहुंच, स्टाईल और सुविधा के साथ आ रहा है और साथ ही इसमें श्रेणी की
अग्रणी ऑफ-रोड क्षमताएं, अतुलनीय सुरक्षा और उन्नत टेक्नोलॉजी भी है। नई फोर्ड एन्डेवर
ग्राहकों को फोर्ड की दो, मनोरंजक ड्राईव वाले डीज़ल इंजनों, 2.2 लीटर फोर सिलेंडर
टीडीसीआई एवं 3.2 लीटर फाईव सिलेंडर टीडीसीआई का विकल्प देगी । इसमें 2.2 ली. चार सिलेंडर
टीडीसीआई इंजन के साथ नया छः स्पीड मैन्युअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
नए मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 2.2 ली. का यह इंजन 14.2 किमी/ली. का माईलेज देगा और
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 12.62 किमी/लीटर का माईलेज देगा । परफॉरमेंस से समझौता किए बिना
फ्यूल इकॉनॉमी भी चाहने वाले ग्राहक 2.2 लीटर डीज़ल मोटर चुन सकते हैं, जो 160 पीएस
पॉवर एवं 385 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। जो ग्राहक अतुलनीय परफॉरमेंस चाहते हैं, उनके
लिए फोर्ड 3.2 ली. डीज़ल इंजन लाया है, जो 200 पीएस पॉवर एवं 470 एनएम टॉर्क उत्पन्न
करता है। यह इंजन सर्वाधिक पाॅवर एवं टॉर्क प्रदान करने के लिए ट्यून किया गया है और
ऑफरोड एडवेंचर के लिए परफेक्ट है। वैरिएंट की सरल श्रृंखला के साथ नई एन्डेवर तीन ट्रिम
- 2.2 ली. टाईटेनियम मैन्युअल, 2.2 ली टाईटेनियम+ ऑटोमैटिक एवं 3.2 ली. टाईटेनियम+
ऑटोमैटिक में मिलेगी। नई फोर्ड एन्डेवर में अनेक नई एवं सर्वश्रेष्ठ विषेशताएं हैं,
जिनमें शामिल हैं:
· किसी भी मार्ग पर आसानी से गुजरने के लिए चार
प्रिसेट मोड्स के साथ श्रेणी का प्रथम टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम ।
· 800 मिमी. की बेहतरीन वाटर वेडिंग क्षमता ।
· विश्वप्रसिद्ध
इन-कार कनेक्टिविटी सिस्टम सिंक 3, जो 8 ईंच टचस्क्रीन से जुड़ा है। यह एप्पल कार प्ले
और गूगल ऑटो के साथ कॉम्पैटिबल है ।
· पैनोरैमिक सन-रूफ वाली एकमात्र प्रीमियम एसयूवी,
जो 50 प्रतिशत तक रूफ स्पेस को कवर करती है ।
· सेमी ऑटो
पैरेलेल पार्क असिस्ट, जो सही आकार की पार्किंग की जगह पहचानकर एसयूवी को सुगमता से
पार्क करने में मदद करता है ।
· नए डिज़ाईन के 18-इंच अलॉय व्हील्स, जो बेहतरीन
ग्रिप एवं हैंडलिंग सुनिश्चित करते हैं ।
· 8-वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर एवं पैसेंजर फ्रंट
सीट, जो बटन टच करते ही बेहतर
No comments:
Post a Comment