कैप्टन अभिमन्यु पहुंचे कमलम, चुनावों की
तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठकें
विपक्षी दलों की सेंधमारी पर कार्यकर्ताओं को करनी होगी चौकीदारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने पार्टी कार्यालय कमलम में प्रदेश चुनावसंचालन
समिति के प्रमुखों, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष व महासचिव और मोर्चा अध्यक्ष व महासचिवों कीअलग अलग बैठक ली इन बैठकों में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरणखेर, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन और चुनाव संचालन समिति संयोजक रामवीर भट्टी भी उपस्थित थेबैठक की जानकारी प्रदानकरते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिवचन्द्रशेखर ने बताया कि प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने उपस्थित सभी प्रमुखोंसे उनके अपनेअपने विभागों की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। सभी प्रमुखों ने अभी तक अपनेअपने कार्य क्षेत्रों में किये गए कार्यों को लेकर
रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि चुनावसंचालन समति के पदाधिकारियों ने अपनेअपनेक्षेत्र मेंसंतोष जनक कार्य किया है इसके साथ उन्होंने भावी कार्यक्रमों औररूपरेखा को लेकर सभीको अपने सुझाव दिये और कहा कि सभी प्रमुख इस बात की भीसुनिश्चिता करें कि उनके सहयोगी भी पार्टी के दिशानिर्देशा अनुसार कार्य कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने नियमित बैठकों के आयोजन की भी बात कही उन्होंनेकहा कि देश मेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहरहै देश की जनता यह चाहती है कि इस बार भी प्रधानमंत्री के पद पर नरेन्द्र मोदी बैंठे ऐसा प्रतीत होताहै कि केन्द्रमें वर्तमान सरकार के कार्य पद्धतिसे जनता संतुष्ट है चूंकि चुनाव का माहौल है इसलिए विपक्षी दल आये दिन भारतीय जनता पार्टी केखिलाफकोई न कोईदुष्प्रचार करके मतदाताओं के बीच में सेंधमारी करने की चेष्टा करेंगे ऐसे में हम सभीचौकीदारों को चौकन्ना रहना होगाउन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के साथ कार्यकर्ताओं को मिलना होगा और देश के विकास में मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से उनको अवगतकराना होगा जनताके साथसम्पर्क साधने के लिएसभी कार्यकर्ताओं को अपनेअपने बूथों पर भी चौकीदारी करनी होगी क्योंकिभारतीय जनता पार्टी का यहविश्वास है कि अपना बूथ सबसे मजबूत यदि हम सभी लोग अपनेअपने बूथों कीचिंता कर लें और अधिक से अधिक मतदान करवायें तो पिछले आम लोक सभाचुनाव की भांति इस बार भी चण्डीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की इतिहासिक जीत होगी ।
No comments:
Post a Comment