Friday 3 May 2019

NT24 News : भाजयुमो ने मनाया कांग्रेस का 6 वां रेल घोटाला दिवस................

भाजयुमो ने मनाया कांग्रेस का 6 वां रेल घोटाला दिवस
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आज चंडीगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव गोयल जी ने संपूर्ण युवा मोर्चा संगठन के साथ भूत पूर्व रेल मंत्री श्री पवन बंसल जी द्वारा जिस प्रकार से रेल मंत्रालय का संचालन रेलवे का कैश फॉर जॉब घोटाला किया गया उस सम्बन्ध में इस नए भारत में भ्रष्टाचार को श्रद्धांजलि देने के लिए 3 मई को सेक्टर 28 में समस्त संगठन भारी मात्रा में उपस्थित युवाओं के साथ रेल घोटाला दिवस मनाया गया । युवा मोर्चा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमारा काम हमारी पहचान कहने वाले बंसल जी को अपना नारा बनाना चाहिए "भ्रष्टाचार ही हमारा काम और भ्रष्टाचार ही हमारी पहचानश्री गौरव गोयल जी ने चंडीगढ़ वासियों से बात करते हुए बताया कि इस घोटाले में सीबीआई ने 3 मई को ही बंसल जी उनके भतीजे विजय सिंगला जी के दफ्तरों पर छापेमारी कर 90 लाख रुपए जब्त किए थे जो कि कहा जाता है कि रेलवे बोर्ड के महेश कुमार ने विजय सिंगला जी को रिश्वत के तौर पर दिए थे और इसी कारण बंसल जी को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा था और 10 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई थी ! गणेश झा अमनदीप जी ने बंसल जी के इस रेल घोटाले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 3 मई का दिन चंडीगढ़ भारत कभी नहीं भूल सकता क्योंकि इस दिन छापेमारी के बाद इतने उच्च पदों पर आसीन लोगों का भ्रष्टाचार में लिप्त होना पाया गया उस समय 90 लाख रू जब्त किए  जाना कोई छोटी बात नहीं थी ! भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोयल ने कहा कि चंडीगढ़ के युवा 3 मई आज के दिन को बंसल जी के रेल मंत्री रहते हुए रेल मंत्रालय के इस घोटाले को समर्पित करते हैं यह दिन एक यादगार के रूप में याद किया जाता रहेगा क्योंकि इस दिन चंडीगढ़ के माथे पर एक कलंक लगा था ! इस अवसर पर युवा मोर्चा संगठन के इलावा भारी मात्रा में युवाओं ने भाग लिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प लिया । कार्यकर्म में विजय राना, जस्मनप्रीत सिंह, महेशिंदर सिंह, ललित कांसल, अरुण शर्मा, पियूष गुप्ता, पंकज संदुजा, सुभाष मोर्य, विक्रम बावा, नवजीवन धालीवाल, मयूर शाह व अन्य युवाओं ने भाग लिया l

No comments: