टेक्नो का ब्रांड कैंपेन शाइन इन
ऐनीलाईट लॉन्च
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
ऑफलाइन कैमरा केंद्रित स्मार्टफोन ब्रांड
टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी वर्षगांठ पर अपने पहले ब्रांड कैंपेन शाइन
इन ऐनीलाईट को लॉन्च करने की घोषणा की। शाइन इन
ऐनीलाईट कैंपेन में तीन डॉक्यूमेंटरी स्टाइल की फिल्मों की सीरीज शामिल होंगी।
इनमें कचरा बीनने वाले से स्ट्रीट फोटोग्राफर बने विकी रॉयए एक स्ट्रीट डांसर से
कोरियोग्राफर बनी चांदनी श्रीवास्तव और बगैर बालों वाली स्टाइल आइकन तोशादा उमा को
फिल्माया गया है, जो व्यक्तित्व और मानसिक ताकत का
जीता-जागता उदाहरण हैं। ये ऐसे लोगों की कहानियां हैं, जो
लाख मुसीबतों के बावजूद जिंदगी में अपना रास्ता ढूंढने में भरोसा करते हैं। इनमें
से हर फिल्म इन शख्सियतों की जिंदगी के शाइन इन ऐनीलाईट पहलू की दास्तान बयां करती
है। ये वे शख्सियते हैं, जिनके लिए लाख अंधेरों के बावजूद
अपनी इच्छाओं और सपनों का पीछा करना ही जीना ही जिंदगी है। पहली प्रसारित होने
वाली फिल्म शानदार फोटोग्राफर विकी रॉय की होगी और बाकी दो फिल्में इसके बाद जल्द
ही आएंगी । ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने कहा, एक उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड होने के नाते टेक्नो अपने उपभोक्ताओं की आवाज
को सुनता और समझता है और इससे हमारे डीएनए की रचना होती है। हम युवाओं के लिए
प्रोडक्ट तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनके लिए जिंदगी
एक प्रदर्शन है और इस प्रदर्शन को पूरी दुनिया के सामने सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से
पेश करना जरूरी है। यह कैंपेन साधारण युवाओं के जिंदादिल जोश का जश्न मनाने के लिए
है, जो अपने क्षेत्रों में लाख मुसीबतों के बावजूद कामयाब
हुए। इसी तरह, टेक्नो स्मार्टफोन भी उपभोक्ताओं को चमकने का
अवसर देता है। इसकी बदौलत चाहे कितना ही अंधेरा क्यों न होए चाहे कितनी ही कम
रोशनी क्यों न हो, आप हमेशा चमकते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment