चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ का सफर
बहुत ही शानदार रहा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
लम्बे
इंतज़ार के बाद चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है| इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित है और इसके बहुत सारे कारण है| उनमें से सबसे बढ़ा कारण
फिल्म के मुख्य
किरदार है जो कि सरगुन मेहता और गिप्पी गरेवाल है| इस फिल्म में हम सरगुन मेहता और गिप्पी गरेवाल को एक साथ बढ़े पर्दे पर पहली
बार देखेंगे | इस फिल्म के रिलीज़ से पहले, निर्माता बहुत ही
चिंतित और नरवस थे कि पता नहीं दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगेगी | इसका कारण था फिल्म
की कहानी जो पहले कभी नहीं देखी गयी थी | पर यह फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस में बहुत ही बड़िया कमाई की है जो कि निर्मातों और अदाकारों की उम्मीदों से कई
जयदा भड़कर थी |
दर्शकों ने फिल्म को बहुत ही प्यार
दीया है और फिल्म को थम्ब्स अप दीया है | यह फिल्म एक दिन की कहानी
है जिसमें दो अनजान लोग मिलते हैं,
दोनों में बेहस होती है लड़ते ज़गड़ते है और दिन के आखिर में एक दूसरे
से प्यार हो जाता है |
चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ कॉमेडी और एक अलग कहानी है जो कि यंगस्टर्स
को अपनी तरफ खीचेगी | इस फिल्म को करण आर गुलयानी
ने अमृतसर में डाएरैक्ट कीया है,
और फिल्म के प्रोड्यूसर सुमित दत्त, ऐरा
दत्त और अनुपमा कटकर है | फिल्म में बहुत सारे ऐसे
पल हैं जो फिल्म को भरपूण बनातें हैं|
हालही में निर्मातों ने एक नया गीत रिलीज़ कीया है फिल्म का जिसका
नाम “मथा” है | यह गीत करमजीत अनमोल
ने गाया है, मनिंदर केयले ने इसके बोल लिखे है और जतिंदर शाह
ने इसका संगीत कीया है| यह एक लोक गीत की टोन है जिसको पहले
भी बहुत सारे गायक अपने गानों में प्रयोग कर चुके है |
No comments:
Post a Comment