विश्व तम्बाकू विरोधी दिवस मनाने
के लिए बैठक आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
विश्व तम्बाकू विरोधी
दिवस मनाने को की योजना संबंधित एक बैठक आज मोहाली के आईवी हॉस्पिटल में आयोजित की
गई। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने लायंस क्लब, मोहाली
सीनियर सिटिजन एसोसिएशन,
फॉसवाक, निष्काम सेवक जत्था सहित विभिन्न एसोसिएशनों और गैर
सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस मिशन का समर्थन
करने के लिए अपने अपने संबंधित स्थान पर स्क्रीनिंग कार्यक्रमों का आयोजन करें । इसके साथ ही कॉर्पोरेट ऑफिसिज में भी इस संबंधित
गतिविधियां आयोजित करने की योजना है । ‘सेव जेनरेशन नेक्सट’ थीम के तहत,
डॉ.जतिन सरीन डीएम-मेडिकल
ऑन्कोलॉजी भी युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए
स्कूलों और कॉलेजों में हेल्थ टॉक आयोजित करेंगे । इस
अवसर पर डॉ.सुरेश गोयल,
पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ.शुभ महेंद्रू,
ऑन्को-सर्जन और डॉ. अमित
कार्डियोलॉजिस्ट ने भी अपनी योजनाओं को साझा किया और विभिन्न संगठनों के
प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे तंबाकू के उपयोग से संबंधित बीमारियों के बारे
में अपने से जुड़े और आम लोगों को जागरूक करें। बैठक
में शामिल अन्य लोगों में,
सिमरनजीत सिंह, हरजीत सिंह,
संजीत, बिक्रमजीत सिंह चावला, बलबीर
सिंह अरोड़ा, हरकीरत सिंह, वी.एम.वाधवा, जी.एस.छीना,
भगवंत सिंह, लायन जेपीएस सहदेव, लायन
जसविंदर सिंह, अरुण शर्मा, बलजिंदर
सिंह, संदीप भल्ला, ए.एस.
परमार, जसपाल सिंह, नरेश
खन्ना, मनदीप सिंह, प्रेम
सिंह, ए.के. गोयल, अमरजोत
सिंह, एस. चौधरी, ए.
चौधरी और संजय गोयल भी शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment