Sunday, 26 May 2019

NT24 News : मोहाली के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.दीपक पुरी हुए सम्मानित

मोहाली के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.दीपक पुरी हुए सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
डॉ.दीपक पुरी, डायरेक्टर एवं हैड, कार्डिक साइंसिज, आईवी हॉस्पिटल, मोहाली को इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवस्कुलर एंड थोरासिस ने सम्मानित किया। उन्हें ये सम्मान रविवार को रोहतक  में उनके मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए दिया गया है। डॉ. पुरी को अचीविंग न्यू हाईट्स ऑफ एक्सीलेंस इन कार्डियोवस्कुलर सर्जरी थ्रू एमर्जिंग टेक्नोलॉजीपर 2 दिवसीय कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ.पुरी ने कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और इससे पिछले दशक में हृदय संबंधी इंटरवेंशन के परिणामों में काफी सुधार हुआ है। हालांकि, हृदय रोग के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और 2020 तक भारत कोरोनरी आर्टिरी रोग की राजधानी बनने जा रहा है। डॉ.पुरी, जो कार्डियोमॉर्ट्स के ग्लोबल चेयरमैन भी हैं, ने सुगठित तौर पर किफायती कार्डियोवस्कुलर रोग प्रबंधन प्रदान करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ‘‘आज पूरा ध्यान केवल आपातकालीन स्थितियों में आधारित इंटरवेंशंस की आवश्यकता के लिए ही सीमित है, जिसके परिणामस्वरूप अधिक जटिलताएं होती हैं और उपचार कठिन हो जाता है।’’ उन्होंने आगे कहा कि आपदा आने की प्रतीक्षा करने के बजाय शुरुआती और प्राथमिक रोकथाम पर जोर देने के कारण जीवनशैली रोगों के प्रबंधन के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करने की आवश्यकता है। चूंकि इस तरह की 80 फीसदी घटनाएं रोकी जा सकती हैं, इसलिए हमें अपने व्यक्तिगत जोखिम वाले कारकों की पहचान करने की जरूरत है ताकि जीवन में आने वाली जटिलताओं से बचने के लिए महंगे उपचार की जरूरत ही ना पड़े।  कॉन्फ्रेंस में भारत और विदेश के 200 प्रतिनिधियों के साथ 30 से अधिक प्रमुख कार्डियोवस्कुलर सर्जनों ने भाग लिया।



No comments: