विनय कुमार
चंडीगढ़
हर पंजाबी फिल्म में एक रोमांटिक गीत जरूर होता है। क्योंकि
चाहे कुछ भी हो जाये हर फिल्म में एक लव स्टोरी जरूर होती है। यही गीत है जिनकी वजह
से गाने भाषा और भौगोलिक सारी सीमाओं को पार कर ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाते हैं।
इस बार चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ के निर्माता एक रोमांटिक गीत रिलीज़ करने को त्यार है जिसका
नाम है,
“रब्ब ने मिलाया”। यह गीत कमल खान ने गाया है| गाने के बोल रिकी खान ने लिखे है। जतिंदर शाह ने यह गाना कम्पोज़ किया है।
गाने की वीडियो भी फिल्म के पूरे कॉन्सेप्ट से अलग है जिसमें हम सरगुन मेहता और गिप्पी
गरेवाल को हमेशा बहस करते देखते हैं। यह गीत शायद पहली बार होगा जब दोनों को एक दूसरे
से प्यार होगा। इस फिल्म का ट्रेलर और पहले गीत “अंबरसर
दे पापड़”,
“आजा बिल्लो कठे नचिये”,
“चल दिला”
पहले
ही दर्शकों की उत्तेजना को बढ़ा चुके हैं। गाने के बारे में,
गायक-अदाकार गिप्पी गरेवाल कहते है,
“चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ मेरे पसंदीदा प्रोजेक्टस
में से एक है|
और एक टीम की तरह, हम सबने कोशिश की है हर
चीज़ का ध्यान रखा जाए जैसे शब्दों का और जगह के हिसाब
से हाव भाव का भी ध्यान रखा गया है| मुझे लगता है कि संगीत
फिल्म का सबसे अहम हिस्सा होता है| मुझे पूरा यकीन है यह गाना
“रब्ब ने मिलाया”
फिर
से दर्शकों को प्यार करने पर मजबूर करेगा।" इसे
डायरेक्टर करन आर गुलयानी ने किया है, गिप्पी गरेवाल और सरगुन
मेहता इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे है। चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ एक रोमेंटिक
कॉमेडी है। नरेश कथूरिया ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे है। इस फिल्म
का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जतिंदर शाह ने दिया है| यह पूरा
प्रोजेक्ट सुमित दत्त, अनुपमा कटकर और ऐरा दत्त ने प्रोडूस
किया है। इस फिल्म में पहली बार सरगुन मेहता और गिप्पी गरेवाल बड़े पर्दे पर एक साथ
दिखेंगे । मुनीश
साहनी के ओमजी ग्रुप ने इस फिल्म का विश्व वितरण किया है। यह गीत “रब्ब
ने मिलाया” 18 मई 2019
को
टाईम्स म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है ।
No comments:
Post a Comment