एम सी एम में सत्र 2019-2020 के प्रॉस्पेक्टस का विमोचन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आगमी
सत्र 2019-2020 के लिए एम सी एम डी ए वी कॉलेज फॉर
वुमेन, चंडीगढ़
ने कॉलेज एवं होस्टल प्रॉस्पेक्टस का विमोचन का किया । इस प्रॉस्पेक्टस में कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न
कोर्सों की जानकारी के आलावा कॉलेज के
नियमों व अन्य गतिविधियों की भी जानकारी है ।
जिसके कारण यह कॉलेज समस्त प्रान्त में शिक्षा के प्रतिष्ठित संस्थान के
रूप में जाना जाता है । कॉलेज के प्रॉस्पेक्टस में परंपरा और आधुनिक प्रोद्योगिकी
(टेक्नलॉजी) के अद्भुत मूल्याधारित
सम्मिश्रण को देखा जा सकता है और इसमे उन
प्रयासों की भी झलक मिलती है जो महिला शिक्षा की सुद्रढ़ नीव रखती है ।
यह प्रॉस्पेक्टस उन बहुमुखी
प्रशिक्षण तकनीकियों की भी विस्तृत भूमिका प्रस्तुत करता है जो आशावान युवा
छात्राओं को सशक्त नारी में परिवर्तित करने में सक्षम है । इसमें कॉलेज द्वारा संचालित विविध गतिविधियों,
कार्यक्रमों, शैक्षिक व पाठेतर प्रयासों
की भी विस्तृत रूपरेखा मौजूद है । कॉलेज
एवं हॉस्टल का प्रॉस्पेक्टस कॉलेज की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। कॉलेज की प्रिंसिपल
डॉ निशा भार्गव ने एक और आगमी खुशहाल एवं
संतुष्टिपरक शैक्षेणिक वर्ष की प्रार्थना के साथ प्रॉस्पेक्टस का विमोचन किया ।
उन्होंने एक अभूतपूर्व मूल्याधारित सर्वमुखी ज्ञानार्जन अनुभव के लिए कॉलेज
में छात्राओं को खुलेदिल से आमंत्रित किया ।
No comments:
Post a Comment